लॉकडाउन व कोरोना की बंदियों के कारण आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके लोगों की आजीविका सुचारु रूप से चलाने के लिए प्रधानमंत्री ने ऋण देने की योजना शुरू की है। आसान किश्तों में अदा किए जाने वाली इस एकमुश्त राशि से क्षेत्र के वेंडर अपनी रोजी एक बार फिर से स्थापित कर परिवार का भरण पोषण कर सकते हैं। नगर पालिका परिषद सभागार में पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि के तहत दस हजार रुपयों के ऋण का प्रमाण पत्र वितरित करते हुए विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि ठेले, खोमचे वालों के लिए यह राशि उपयोगी है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वर्चुअल संवाद भी प्रसारित किया गया। ईओ अवधेश वर्मा, सुधीर श्रीवास्तव, हर्षित जायसवाल, सभासद व लाभार्थी मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know