नारी सुरक्षा के लिए 'मिशन शक्ति' के तहत नारी सशक्तिकरण प्रशिक्षण में मंगलवार को केबीपीजी कालेज में छात्राओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वालंबन के लिए मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया गया। पॉक्सो एक्ट-2012 की जानकारी दी गयी। 'मिशन शक्ति' अभियान के तहत कालेज के सामुदायिक भवन में छात्राओं को अपनी सुरक्षा, सम्मान और स्वालंबन के प्रति जागरूक कराने के लिए विशेष अभियान में प्रभारी प्राचार्य डॉ देवेंद्र पांडेय ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप महाविद्यालय के छात्राओं की सुरक्षा और सम्मान को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के साथ ही उनकी आत्मनिर्भरता और कल्याण के लिए यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित है। मेजर डॉ सुनीता त्रिपाठी ने बताया कि छात्राओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के संदर्भ में एक व्यापक प्रशिक्षण की कार्ययोजना बनाई गई है। अभियान के अन्तर्गत महाविद्यालय की छात्राओं को जागरूक किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। ‘मिशन शक्ति के तहत नियमित अंतराल पर विभिन्न चरणों में ‘थीम वार कार्यक्रम चलाए जारहे है।इस मौके पर लेफ्टिनेंट डॉ मकरन्द जायसवाल,डॉ रत्न लाल,डॉ अशोक कुमार सिंह चन्देल,डॉ धनंजय सिंह, डॉ पीयूष कमल द्विवेदी, डॉ सुभाष पांडेय, मनोज कुमार चौबे सहित कार्यालयाधीक्षक शरद चन्द्र उपाध्याय, डॉ प्रताप सिंह, रत्नेश वर्मा एवं सूर्यदेव मिश्र उपस्थित रहे। मिशन शक्ति कार्यक्रम का संचालन डॉ रामदास ने किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने