बलरामपुर। जनपद बलरामपुर में किसान एग्रो जैविक भूमि प्रोडूसर कंपनी लि0 (कृषि कुम्भ)लखनऊ द्वारा जनपद के 100 किसानों के साथ जी-822 प्रजाति के लहुसन की खेती के लिए करार किया गया। करार में लिखी गयी शर्तो को कम्पनी के कार्यकारी प्रभारी अधिकारी श्री अरुण दुबे द्वारा पढ़कर सुनाया गया। जिसपर कृषक सुरेन्द्र दत्त शुक्ल, मनीष कुमार शुक्ल, दिनेश अग्रवाल द्वारा कुछ आपत्तियां उठायी गयी। जिला उद्यान अधिकारी लाल बहादुर मौर्य द्वारा आपत्तियों का निराकरण कराया गया। कंपनी के कार्यकारी अधिकारी अरुण दुबे द्वारा लहसुन के खेती के बारे में जानकारी दी गयी तथा एक-एक किसानों के संकाओं का समाधान किया गया तथा यह बताया गया कि आप को कंपनी के द्वारा बीज के साथ-साथ उर्वरक, कीटनाशक, मजदूरी आदि के लिए धनराशि अथवा निवेश अथवा फील्ड पर विजिट करके तकनीकी जानकारी समय-समय पर उपलब्ध करायी जायेगी। लहुसन तैयार के बाद उसे तीन श्रेणियों में बाॅटते हुये रु0 600 से 300 रुपये तक प्रति किग्रा की दर से क्रय किया जायेगा। जिसमें कम्पनी द्वारा उपलब्ध कराये गये बीज व निवेश तथा नगद धनराशि की कटौती उत्पादन मूल्य से कर ली जायेगी।
इस प्रकार जनपद के कान्ट्रैक्ट फार्मिंग के प्रति किसानों की रुचि काफी उत्साहजनक थी। किसानों के सुरेन्द्र दत्त शुक्ल ने कहा कि अभी तक जो उत्पादन होता था, उसकी क्या कीमत मिलती थी उसे किसानों को पता नहीं था। किन्तु कान्ट्रैक्ट उत्पादन मूल्य से ही निश्चित हो जाने से खेती के प्रति हमारी रुचि बढ़ेगी यह बहुत अच्छी योजना है, यदि इसका परिणाम अच्छा रहा तो हम सभी कृषक भविष्य में सभी प्रकार की खेती कान्ट्रैक्ट के आधार पर ही करेंगें।
जिला उद्यान अधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कृषकों को बताया कि कंपनी द्वारा जो कान्ट्रैक्ट किया जा रहा है। उसमें खेती करने में बीज से लेकर अन्य निवेश व मजदूरी लेकर किसानों को उपलब्ध करायी जा रही है। कृषकों के हित में कान्ट्रैक्ट फार्मिंग बहुत बड़ा कदम है, जो कृषकों के लिए बहुत ही लाभदायी होगा। साथ ही साथ कृषक के उत्पादन को लेकर अनिश्चितता बनी रहती है वह समाप्त होगी। कान्ट्रैक्ट खेती जनपद बलरामपुर में प्रथम बार हो रही है।
-------------------------------------
उमेश चन्द्र तिवारी
बलरामपुर

एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know