गूगल इंडिया ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पेटीएम को गूगल के प्ले स्टोर से हटा दिया है । गूगल ने हवाला दिया है कि पेटियम ने गूगल की पॉलिसी को तोड़ा है जिसके चलते उसे प्ले स्टोर से हटाया गया है । यानी कि अब प्ले स्टोर से पेटीएम अब न केवल डाउनलोड नही हो पायेगा बल्कि उसका कोई भी अपडेट यूज़र्स को नही मिल पायेगा ।

वही इस बड़ी कार्यवाही के बाद पेटियम ने अपने उपभोक्ताओं से कहा है कि गूगल एंड्रॉइड प्ले स्टोर पर पेटियम टेम्पोररली रूप से उपलब्ध नही रहेगा और न ही इसका कोई अपडेट मिलेगा । और यह जल्द ही गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा । आपका पैसा पेटियम में बिल्कुल सुरक्षित है । आप अपने पेटियम का प्रयोग करते रहें । यह बयान पेटियम ने ट्विटर पर जारी किया है ।

भले ही पेटियम गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो जाये पर गुडविल लॉस की भरपाई करने में पेटियम के काफी समय लग सकता है ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने