लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने मौके की नजाकत समझकर मोर्चा सम्हाला लोगो को मिली बड़ी सहूलियत । दरअसल लखनऊ के कई बड़े चौराहे जहाँ पर ट्रैफिक सिग्नल बिजली से स्वतः संचालित होता है वहा की बिजली कट गई वजह भी जायज थी बिजली विभाग को 30 लाख का देय बिल का भुगतान अभी तक नही हुआ है ।

ये राजधानी के 6 अहम चौराहे है हजरतगंज चौराहा, गोल्फ क्लब चौराहा, बंग्ला बाजार चौराहा, पालटेक्निक चौराहा, बसमण्डी चौराहा,  और विजयपुर अंडरपास चौराहा ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने