भारत के द्वारा चीन के कई एप्प पर बैन लगाने के बाद से ही यह सुगबुगाहट चल रही थी कि कई और देश इस पर बैन लगा सकते है । खासकर टिकटोक पर, क्योंकि यह सुरक्षा की दृष्टि स्व बेहद जरूरी है ।

San Francisco अमेज़ॉन ने अपने सभी कर्मचारियों को ईमेल भेज कर यह निर्देशित किया है कि यदि उनके मोबाइल में टिकटोक एप्प है तो उसे तुरंत अनइंस्टाल कर दे । ऐसा इस लिए जरूरी हैं कि सिक्योरिटी बनी रहें । सभी कर्मचारियों को कल तक का समय दिया गया था एप्प को हटाने के लिए ।

अमेज़ॉन के द्वारा की गयी कार्यवाही को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि और बड़ी कंपनियां ऐसा कर सकती है । जबकि कई बड़े देश इस पर बैन लगाने की सोच रहें है । टिकटोक को कई देशों से बड़ा रेवेन्यु प्राप्त होता है । फिलहाल इसमें भारत के द्वारा बैन करने से बड़ी गिरावट आई है ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने