जब शाहरुखान ने “Don't underestimate the power of a common man” यह डायलाग चेन्नई एक्ससप्रेस मूवी में बोला होगा तो शायद उन्होंने यह नही सोचा होगा कि आने वाले दिनों में इतना बड़ा चमत्कार राजनीति में दिखेगा कि बड़े से बड़ा राजनेता आम आदमी के हौसले की दिलखोल कर तारीफ करेगा चाहे वो उन के पक्ष में हो या फिर विपक्ष में | जी हाँ यहाँ हम बात कर रहे है आम आदमी पार्टी की जिसने एक वर्ष में ही इतनी बड़ी उपलब्धि प्राप्त कर ली है कि न केवल भारतीय समाज बल्कि विश्वभर के लोग आम आदमी पार्टी पर निगाह लगाएं बैठे हुयें है | यहाँ तक की बहोत सारे राजनैतिक विश्लेषक भविष्य का प्रधानमंत्री आम आदमी पार्टी के नेता श्री अरविन्द केजरीवाल को मानते है | वास्तव में आम आदमी ने पार्टी ने यह प्रमाणित किया है कि घर, समाज, देश और राष्ट्र जिस स्तर पर भी आप कुछ कर गुजरने कि ठान ले तो आपको सफलता अवश्य मिलती है जरुरत है तो लगन के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये कठिन परिश्रम की |

आप सब को यह जानकार ताज्जुब होगा कि आम आदमी पार्टी ने जहाँ 28 सीटों पे विजय प्राप्त कि वही 25 सीटें ऐसी भी थी कि जहा पे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दूसरे नंबर पर थे | यानि कि यह स्पष्ट है कि आम जनता ने दिल खोलकर आम आदमी को वोट दिये | यह आम आदमी पार्टी का ही करिश्मा था कि 15 वर्षों से मुख्य मंत्री कि कुर्सी पर काबिज देश कि सशक्त एवं प्रभावशाली महिला को भी न केवल अपनी कुर्सी गवानी पड़ी बल्कि भारी मतों से चुनाव में हार का सामना भी करना पड़ा |

भले ही भारतीय जनता पार्टी ने तीन प्रदेशो में भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज कर सरकार बनाने जा रही हो पर एक कटु सच्चाई यह भी है कि भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली चुनाव में अप्रत्यक्ष तौर पर मुह की खानी पड़ी है | क्या आप जानते है महज 8 सीटें भारतीय जनता पार्टी को पिछले चुनाव से अधिक मिली है | शायद अब भी आप लोगों को लग रहा हो कि “आप” ने जो कारनामा किया है वो वास्तव में चमत्कार नही है |  आइये कुछ आकंडे प्रस्तुत करते है :-

Summary of results of the Delhi Legislative Assembly election, 2013

Sr.
No.
Political
Party
Candidates
Seats
Won
Net
Change
in seats
%
of
Seats
%
of
Votes
Change
in %
of vote
1
BJP
66
31
8 (UP)
44
33
(Down)
2
AAP
69
28
New
40
30
N.A.
3
Congress
70
08
35 (Down)
11.5
25
(Down)
4
Total
(Including Others)


810


70


Turnout


100


Voters


76,99,800

सबसे आश्चर्य चकित कर देने वाली बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी का वोट % पिछले चुनाव से अधिक नही हुआ है बल्कि कम हुआ है जो यह इंगित करता है कि ८ सीट का जो लाभ भारतीय जनता पार्टी को मिला है कही न कही वो आम आदमी पार्टी की वजह से मिला है या फिर कांग्रेस की वजह से | क्योकि कांग्रेस अपने वोटरों को अपने पक्ष में नही ले पायी और न ही आम आदमी पार्टी से ये वोटर प्रभावित हुए | पर सबसे जमीनी हकीकत यह है कि जिस तरह से दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने राजनीति को नई पहचान दी है वो कई दशको से जमे पार्टियों को भी न केवल सोचने पर मजबूर कर रहा है बल्कि अब वो आपस में लड़ने के बजाय कई मसलो पर एक हो कर आम आदमी पार्टी पर हमला कर रही है | यही वास्तव में आम आदमी कि पहचान है कि वो जो चाहता है कर देता है फिर दुनिया बैठ कर उस पर बहस करें निंदा करें पर उन्हें जो पाना था वो मिल चूका होता है | वास्तव में दिग्विजय सिंह जी ने कभी सपने में भी यह नही सोचा होगा कि एक आम आदमी को चुनौती देना कितना भारी पड़ सकता है | वर्तमान माहौल को देखे तो हम यह कह सकते है कि जो धर्म, मजहब, जाति की राजनीति लोग कर रहे थे उन्हें भी आम आदमी पार्टी ने सबक दिया है कि हर वर्ग जाति धर्म में बहने वाला खून, खून ही होता है और उसका रंग लाल ही जो कि राजनेता अपने लाभ के लिये बहाने में कतई गुरेज नही करते इसका सीधा उदाहरण हाल में हुए दंगो से भी लिया जा सकता है जहा रोना, चित्कारना किसी कि जिंदगी रुक जाना, लोग न समझ सकें और न उन्हें विश्वास दिला सकें कि वो उनके साथ हैं |


उठो जागो और दूसरों को भी जगाओ कब तक ऐसे हम सोते रहेंगे अब समय है हमें हमारे समाज को परिवर्तीत करने का आज हमारे पास आम आदमी पार्टी के रूप में नई राह मिली है जिस पर हमें चलना है | हम आप सभी यह उम्मीद करते है कि “नायक” फिल्म में जो कार्य अनिल कपूर जी ने किया था वही कार्य श्री अरविन्द केजरीवाल भी दुहराएंगे जिससे अन्य पार्टियां सिर्फ नाम कि पार्टिया बन कर रह जाएँगी और सिर्फ “आप” ही “आप” हर जगह दिखेगा | 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने