*चौधरी मुकेश सिंह वरिष्ठ पत्रकार 



*देश भारती पब्लिक स्कूल, बादशाह खेड़ा, राजाजीपुरम शाखा में सांस्कृतिक महोत्सव एवं मेधावी छात्रों का अभिनंदन समारोह संपन्न*
 लखनऊ: मायापुरम, बादशाह खेड़ा, मुनेश्वर पुरम शाखा में माताओं और मेधावी छात्रों का अभिनंदन किया गया। संस्था के प्रबंधक वेदव्रत वाजपेयी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रधानाचार्य जयव्रत वाजपेयी ने माँ सरस्वती और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया।

जिन माताओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया, उन्हें सम्मान पत्र, शाल एवं माला प्रदान की गई। जिन माताओं ने प्रतिभाग किया, उनके नाम इस प्रकार हैं—

श्रीमती रितिका (नृत्य),
मोहतरमा शज़िया बानो (नात),
श्रीमती सपना चतुर्वेदी (भजन),
श्रीमती रामरति (गायन),
मोहतरमा हुस्नैरा (नात),
श्रीमती दीपक तिवारी (फैंसी ड्रेस),
श्रीमती नेहा निशाद (भाषण),
श्रीमती मंजू भारती (ढोलक),
श्रीमती अनुप्रिया वर्मा (लोकगीत),
श्रीमती प्रीति गुप्ता (रामायण वाचन) आदि।

150 मेधावी छात्रों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिनके नाम इस प्रकार हैं—

अक्षिता, अनाबिया, मावी चतुर्वेदी, कृतिका गुप्ता, अदिति मौर्य, विवेक विश्वकर्मा, पंखुड़ी गुप्ता, पारस, शिवानी पांडे, श्रेयांश, अनन्या भारती, तेजस पांडे, अन्वी गुप्ता आदि।
 उप-प्रबंधक मनुव्रत वाजपेयी, इंचार्ज संतोष सिंह, रेखा मिश्रा, सुशीला परिहार एवं पारुल मिश्रा ने बच्चों को सम्मानित किया तथा अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने