जलालपुर,अम्बेडकर नगर। इस्लाम धर्म के अंतिम पैगंबर हज़रत मुहम्मद साहब के उत्तराधिकारी हज़रत अली अलैहिस्सलाम के जन्मदिवस (विलादत) के अवसर पर 13 रजब के उत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शहर में धार्मिक उत्साह और भक्ति का माहौल है।
13 रजब की पूर्व संध्या पर ही मस्जिदों और इमामबारगाहों में चिराग रोशन करके इस पवित्र अवसर की शुरुआत कर दी गई है। मुख्य समारोह 'मौलूद-ए-हरम कमेटी' के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
भव्य जुलूस-ए-हैदरी का मार्ग:
समारोह का मुख्य आकर्षण 03 जनवरी, अपराह्न 2 बजे जाफराबाद स्थित रौजा हज़रत अब्बास से शुरू होने वाला भव्य जुलूस-ए-हैदरी होगा। यह जुलूस नगर का भ्रमण करते हुए सराय चौक, डॉक्टर सुरेश यादव के सामने से होता हुआ थाना मार्ग से यादव चौराहा पहुंचेगा। अंत में यह जुलूस रौजा हज़रत कासिम पर पहुंचकर कसीदा ख्वानी के साथ संपन्न होगा।
प्रशासन से सहयोग की अपील:
मौलूद-ए-हरम कमेटी के संयोजक इब्ने अली जाफरी ने कार्यक्रम के सुचारू और शांतिपूर्ण संचालन के लिए पुलिस प्रशासन से सहयोग की अपील की है। साथ ही, उन्होंने नगर में स्वच्छता और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर पालिका प्रशासन का सहयोग भी मांगा है।
सम्मान समारोह का आयोजन:
जुलूस की समाप्ति पर, मौलूद-ए-हरम कमेटी की ओर से पुलिस प्रशासन, पत्रकार बंधुओं और सामाजिक सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
तैयारियों में जुटे प्रमुख:
इस भव्य आयोजन की तैयारियों में अहसन रज़ा मीसम, कौसर अली, अली असगर, सैफ अब्बास राजू, जाफरान, काजिम रज़ा, बादशाह हुसैन, मास्टर शरीफ अहमद, मेंहदी रज़ा, इनाम जाफरी, अली अब्बास सहित अनेक समर्पित लोग जुटे हुए हैं।
शहरवासियों से इस पवित्र एवं ऐतिहासिक जुलूस में श्रद्धा और उल्लास के साथ शामिल होने का आग्रह किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know