औरैया // तकनीकी खराबी व सिम रीचार्ज न होने से बंद पड़े 30 से अधिक गौशालाओं के सीसीटीवी कैमरे ठीक करा दिए गए हैं विकास भवन में बने कंट्रोल रूम से अब इनकी मॉनिटरिंग होने लगी है शिकायतों के बाद ही प्रशासन हरकत में आया था और तत्काल कैमरे ठीक कराने को कहा गया जिले में कुल लगभग 55 से अधिक गौशलाएं संचालित हैं इनमें संरक्षित लगभग 11 हजार गौवंशों की निगरानी के लिए गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए पड़ताल में सामने आया कि जिले की कुल गौशालाओं में सिर्फ 5 गौशालाओं के ही कैमरे काम कर रहे थे कहीं कैमरे तकनीकी कमी की वजह से खराब मिले तो कहीं सिम रीचार्ज न होने से कैमरे बंद पड़े थे शिकायत के बाद इसकी भनक जैसे ही अधिकारियों को लगी तुरन्त बाद प्रशासन हरकत में आया CDO संत कुमार ने तत्काल कैमरे ठीक कराने के निर्देश अधिकारियाें को दिए इसके बाद सभी गौशालाओं में पहुंचकर कैमरों की स्थिति देखी गई और उन्हें ठीक कराया गया जहां सिम रीचार्ज नहीं थे, वहां रीचार्ज कराया गया, इससे कैमरे चालू हो गए CDO ने बताया कि कंट्रोल रूम में अब 30 से अधिक कैमरे ऑनलाइन दिख रहे हैं अन्य भी सोमवार तक ठीक कर लिए जाएंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know