उतरौला बलरामपुर -आदर्श नगर पालिका द्वारा नगर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने के उद्देश्य से बुधवार को तहसील गेट से लेकर पुलिस बूथ तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई। अभियान का नेतृत्व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा एवं नायब तहसीलदार अजीत कुमार सिंह ने किया। कार्यवाही के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा। नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने सड़क किनारे अवैध रूप से लगाए गए ठेले, गुमटी, अस्थायी दुकानों पर लगे टिन शेड व अन्य अतिक्रमण को हटवाया गया। अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेता वनी देते हुए कहा, कि दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। ईओ राजमणि वर्मा ने बताया कि यह अभियान नगर की यातायात व्यवस्था को सुधारने व आम जन को सुगम आवागमन उपलब्ध कराने के लिए चलाया जा रहा है। आगे भी नगर के अन्य हिस्सों में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा। अतिक्रमण कारियों ने नगर पालिका से बिना नोटिस दिए ही कार्यवाही किए जाने का विरोध करने पर नायब तहसीलदार ने नगर पालिका के कर्मचारी अमित कुमार गुप्ता को फटकार लगाते हुए कहा कि नगर के सीमावर्ती क्षेत्रों तक नोटिस जारी किया जाए। जिससे किसी भी अतिक्रमणकारी को असंतोष व्यक्त करने का मौका न मिले।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know