निर्वाण टाइम्स के सब-चीफ एडिटर विनय त्रिपाठी का मोबाइल नंबर व व्हाट्सएप हैक, थाने में दी तहरीर


गोरखपुर। निर्वाण टाइम्स


के सब-चीफ एडिटर विनय त्रिपाठी का मोबाइल नंबर एवं व्हाट्सएप अकाउंट हैक किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में उन्होंने पिपराइच थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात हैकर ने उनके मोबाइल नंबर को हैक कर लिया है और उसी नंबर का दुरुपयोग करते हुए कई लोगों से आपत्तिजनक चैटिंग, धमकी और ब्लैकमेलिंग की जा रही है। हैकर द्वारा अलग-अलग लोगों की तस्वीरों को उनके साथ जोड़कर फर्जी एवं आपत्तिजनक फोटो तैयार किए जा रहे हैं, जिनके जरिए पीड़ितों और उनके परिवारों को डराया-धमकाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पिछले कुछ दिनों से उनके नंबर से भेजे जा रहे ऐसे किसी भी गलत मैसेज, कॉल, फोटो या धमकी से उनका कोई लेना-देना नहीं है। यह सब साइबर अपराधियों की करतूत है। उन्होंने अपने सभी परिचितों, पत्रकार साथियों एवं आम नागरिकों से अपील की है कि यदि उनके नंबर से किसी को भी संदिग्ध कॉल, व्हाट्सएप मैसेज या धमकी प्राप्त होती है, तो वे तत्काल इसकी जानकारी उन्हें सीधे फोन करके दें और ऐसे संदेशों पर किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया न दें। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल की मदद से हैकर की पहचान और अकाउंट रिकवरी की प्रक्रिया चल रही है। यह घटना एक बार फिर डिजिटल सुरक्षा और साइबर अपराध के बढ़ते खतरे की ओर इशारा करती है, जहां प्रतिष्ठित पत्रकारों को भी निशाना बनाया जा रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने