देवीपाटन मंडल के प्रमुख न्यायालय में अधिवक्ताओं से की मुलाकात,
अधिवक्ता हित में जन समर्थन देने की अपील,
बलरामपुर संवाददाता
बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद के प्रत्याशी रामसनेही यादव का तूफानी दौरा देवीपाटन मंडल के जिलों में जारी है। गोंडा दीवानी कचहरी से होते हुए कर्नलगंज, वजीरगंज, नवाबगंज आदि तहसीलों सहित मुख्यालय में अधिवक्ताओं से मुलाकात कर जन समर्थन की अपील की है। उन्होंने अधिवक्ता हित के लड़ाई को आर पर लड़ने का ऐलान किया है।
बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद के प्रत्याशी रामसनेही यादव विगत 18 वर्षों से अधिवक्ता हित के लिए सदैव आगे रहे हैं। अधिवक्ता राहत कोर्स की बात हो या अधिवक्ता निधि की या उन्हें कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था एवं अधिवक्ता सुरक्षा व्यवस्था बिल को लेकर शासन से लगातार सुविधा देने की मांग पर अड़े हुए हैं। समाज सेवा के साथ-साथ विधि सेवा में सदैव लोगों की मदद की है। सदस्य पद के प्रत्याशी रामसनेही यादव की माने तो अधिवक्ताओं ने उन्हें बार काउंसिल मेंबर बनने का अवसर दिया तो युवा अधिवक्ताओं को प्रति महीने 5000, व 60 वर्ष से ऊपर के अधिवक्ताओं को पेंशन की व्यवस्था दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगे। अधिवक्ता हित के लिए प्रत्येक जिले में अधिवक्ता कल्याण राहत कोष की अलग व्यवस्था बनाई जाएगी जिसमें अधिवक्ता से जुड़े हुए समस्याओं को राहत के रूप में आर्थिक सहयोग अलग से व्यवस्थित की जाएगी। अधिवक्ताओं को सदस्यता समाप्त करने के लिए रजिस्टार चिट फंड सोसायटी की व्यवस्था को खत्म किया जाएगा अधिवक्ताओं का पंजीयन बार काउंसिल करता है तो ऐसे में अधिवक्ता को चिट्स फंड सोसायटी जाने का औचित्य नहीं है ऐसे काले कानून को हटाया जाएगा। प्रत्याशी रामसनेही यादव ने देवीपाटन मंडल के गोंडा बहराइच श्रावस्ती बलरामपुर के सिविल कोर्ट के साथ-साथ तहसीलों में सघन जनसंपर्क करके अधिवक्ताओं से जन समर्थन की अपील की है। जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह पर रामसनेही यादव का अधिवक्ताओं ने फूल माला पहनकर भव्य स्वागत किया है। इस दौरान सहयोगी अधिवक्ता धीरेंद्र यादव, नितिन गुप्ता, गोंडा बार संगठन पूर्व महामंत्री अशोक कुमार तिवारी, आशुतोष यादव, दूधनाथ यादव, महिला अधिवक्ता पुष्पा यादव, जयप्रकाश यादव संजय श्रीवास्तव तलत वाहिद खान के साथ बलरामपुर के युवा बार अध्यक्ष अनिल शुक्ला पूर्व महामंत्री आशुतोष तिवारी राजीव मिश्रा, केके तिवारी नागेश्वर प्रसाद यादव ,ज्वाला प्रसाद यादव अभय प्रकाश तिवारी ,पुष्पेंद्र यादव, हरिकांत यादव ,कमलेश जायसवाल राधिका यादव, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव आदि अधिवक्ताओं से प्रथम वरीयता का वोट देने की अपील की है।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know