बलरामपुर- मा० सदस्या, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग श्रीमती जनक नंदिनी द्वारा जनपद के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से सदर विकास खंड सभागार, बलरामपुर में महिला सशक्तिकरण से संबंधित योजनाओं पर जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत गोद भराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम भी संपन्न कराए गए।
*संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण*
मा० सदस्या द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दवा वितरण कक्ष, दवा भंडार, प्रसव केंद्र, ओपीडी, पर्चा काउंटर, ब्लड बैंक सहित विभिन्न वार्डों का अवलोकन किया गया तथा रोगियों से संवाद किया गया। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई एवं बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए, जिससे मरीजों को स्वच्छ एवं अनुकूल वातावरण प्राप्त हो सके।
*महिलाओं से सीधा संवाद एवं जागरूकता*
विकास खंड सभागार में आयोजित जागरूकता चौपाल में मा० सदस्या ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं से सीधा संवाद किया। इस अवसर पर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बाल विवाह को कानूनन अपराध बताते हुए महिला कल्याण से जुड़ी विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित महिलाओं को बाल विवाह मुक्त समाज के निर्माण हेतु शपथ भी दिलाई गई।
*महिला जनसुनवाई में 14 प्रकरण प्राप्त*
विकास भवन सभागार में आयोजित महिला जनसुनवाई में कुल 14 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें विभिन्न समस्याओं के संबंध में मा० सदस्या द्वारा संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण सहित आवश्यक निर्देश दिए गए। मा० सदस्या ने सभी महिलाओं को समयबद्ध कार्रवाई कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया तथा जनपद के समस्त थानों में महिलाओं से संबंधित दर्ज अपराधों की समीक्षा भी की।
#वन स्टॉप सेंटर, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं जिला कारागार का निरीक्षण#
इसके उपरांत मा० सदस्या द्वारा वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया गया, जहाँ पीड़ित महिलाओं को प्रदान की जा रही सहायता, परामर्श एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही मा० सदस्या द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान छात्राओं की आवासीय व्यवस्था, भोजन, स्वच्छता, शिक्षा  एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया तथा छात्राओं से संवाद कर उनकी समस्याओं व आवश्यकताओं की जानकारी प्राप्त की गई। संबंधित अधिकारियों को विद्यालय में छात्राओं का स्वास्थ्य एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
इसके पश्चात मा० सदस्या द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के अंत में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री सुशील कुमार सिंह द्वारा मा० सदस्या एवं उपस्थित समस्त अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।
इस अवसर पर सदर क्षेत्राधिकारी ज्योति श्री, एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह, पूनम यादव, महिला थाना प्रभारी (SHO) संजय सिंह, सीडीपीओ सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

          हिन्दी संवाद न्यूज से
           रिपोर्टर वी. संघर्ष
             बलरामपुर। 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने