अनूप जलोटा और आदर्श जैन की फिल्म ''भारत देश है मेरा'' मुंबई में स्क्रीनिंग किया गया।
मुंबई 20 दिसंबर। भारत सरकार द्वारा पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित श्री अनुप जलोटा की देश भक्ति हिंदी फिल्म ''भारत देश है मेरा'' का मुंबई के इम्प्पा थिएटर में स्क्रीनिंग किया है। इस अवसर पर फिल्म जगत तमाम सितारे और निर्माता निर्देशक के साथ साथ दर्शकों और मीडिया ने फिल्म को सराहा, खासकर अनूप जलोटा के दमदार अभिनय और फिल्म के देशभक्तिपूर्ण संदेश के लिए। मौका था आयोजक अयूब खान द्वारा सिने ड्रीम्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म ''भारत देश है मेरा'' का स्क्रीनिंग का ,दर्जनों फिल्मों की स्क्रीनिंग के साथ-साथ फिल्म निर्देशक आदर्श जैन की ''भारत देश है मेरा'' का भी स्क्रीनिंग किया गया था।
इस अवसर पर पद्मश्री अनूप जलोटा ने बतया की देशभक्ति से भरपूर फिल्म 'भारत देश है मेरा' का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।यह फिल्म पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुस्लिम कश्मीरी भाइयों पर पाकिस्तान के जुल्मों की दास्तान दिखाती है तथा उनके भारत में विलय के प्रयासों की मार्मिक कहानी कहती है इस फिल्म में मेरे किरदार का नाम है मोहम्मद सफ़ी पंडित एक मुसलमान पंडित इस प्रभावशाली कहानी को पर्दे पर उतारने में योगदान देकर मुझे गर्व है। फिल्म के निर्देशक आदर्श जैन ने बहुत ही बेतरीन फिल्म का निर्देश किया है। यह फिल्म अगले साल 2026 में सिनेमाघरों में एक साथ पांच भाषा में प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म में गायन के साथ साथ में अनूप जलोटा एक अहम् किरदार में आप लोगो को नज़र आऊंगा।
फिल्म के लेखक -निर्देशक आदर्श जैन ने बताया की मै "भारत देश है मेरा" एक सच्ची देशभक्ति पर आधारित फिल्म है जो एक पाकिस्तानी अधिकृत कश्मीर के लड़की और लड़के के बीच प्रेम की कहानी को भी दर्शाती है, ये एक दिल छू लेने वाली कहानी है, गायक और अभिनेता अनूप जलोटा ने बहुत ही बेहतरीन अभिनय और गायन किया है इस फिल्म में । यह फिल्म अगले साल 2026 में सिनेमाघरों में एक साथ पांच भाषा में प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म में एक से बढ़कर एक गाने है जो देश प्रेम को और मजबूत करता है और देश भक्ति जगाने में। यह फिल्म भारत की विविधता और एकता को दर्शाती है, जिसमें अनूप जलोटा का किरदार महत्वपूर्ण है, और एक्टर रविकांत सिंह भी एक अहम भूमिका में है। साथ ही भारत पर आतंकी हमलों में पाकिस्तान का लिप्त होना और ऑपरेशन सिंदूर की सच्चाइयों को भी उजागर करती है यह फिल्म।
आदर्श जैन फिल्म्स के बैनर तले बनी हिंदी फिल्म ''भारत देश है मेरा'' के लेखक निर्माता निर्देशक - आदर्श जैन ,सह निर्मात्री अचला जैन यामिनी जैन ,छायांकन दिनेश विस्ट ,राजन आर्य ,संगीत - राजेश गुप्ता, आदर्श जैन ,सुनील सिंह,गीत पूनम विश्वकर्मा, आदर्श जैन,एडिटर - कृष्णा मुरारी यादव ,पोस्ट प्रोडक्शन प्रियंका वीडियो और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है ।
इस फिल्म में पद्मश्री अनूप जलोटा के साथ - आर के सिंह,गुंजन पंत ,अर्चना सिंह ,राज चौहान ,के के गोस्वामी ,शाहिद शम्स ,दिव्या यादव ,मधु ,कयूम बादशाह,अमित लेखवानी ,राज दुबे ,मास्टर साहेबिर सिंह ,बेदी ,शिल्पी चुग, रविकांत , तनुज पाठक,मोना सिंह ,सिद्धांत जैन, पी डी चौहान आदि कलकारों ने अपने अभिनय से फिल्म में चार चाँद लगा दिया है।
मुंबई 20 दिसंबर। भारत सरकार द्वारा पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित श्री अनुप जलोटा की देश भक्ति हिंदी फिल्म ''भारत देश है मेरा'' का मुंबई के इम्प्पा थिएटर में स्क्रीनिंग किया है। इस अवसर पर फिल्म जगत तमाम सितारे और निर्माता निर्देशक के साथ साथ दर्शकों और मीडिया ने फिल्म को सराहा, खासकर अनूप जलोटा के दमदार अभिनय और फिल्म के देशभक्तिपूर्ण संदेश के लिए। मौका था आयोजक अयूब खान द्वारा सिने ड्रीम्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म ''भारत देश है मेरा'' का स्क्रीनिंग का ,दर्जनों फिल्मों की स्क्रीनिंग के साथ-साथ फिल्म निर्देशक आदर्श जैन की ''भारत देश है मेरा'' का भी स्क्रीनिंग किया गया था।
इस अवसर पर पद्मश्री अनूप जलोटा ने बतया की देशभक्ति से भरपूर फिल्म 'भारत देश है मेरा' का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।यह फिल्म पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुस्लिम कश्मीरी भाइयों पर पाकिस्तान के जुल्मों की दास्तान दिखाती है तथा उनके भारत में विलय के प्रयासों की मार्मिक कहानी कहती है इस फिल्म में मेरे किरदार का नाम है मोहम्मद सफ़ी पंडित एक मुसलमान पंडित इस प्रभावशाली कहानी को पर्दे पर उतारने में योगदान देकर मुझे गर्व है। फिल्म के निर्देशक आदर्श जैन ने बहुत ही बेतरीन फिल्म का निर्देश किया है। यह फिल्म अगले साल 2026 में सिनेमाघरों में एक साथ पांच भाषा में प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म में गायन के साथ साथ में अनूप जलोटा एक अहम् किरदार में आप लोगो को नज़र आऊंगा।
फिल्म के लेखक -निर्देशक आदर्श जैन ने बताया की मै "भारत देश है मेरा" एक सच्ची देशभक्ति पर आधारित फिल्म है जो एक पाकिस्तानी अधिकृत कश्मीर के लड़की और लड़के के बीच प्रेम की कहानी को भी दर्शाती है, ये एक दिल छू लेने वाली कहानी है, गायक और अभिनेता अनूप जलोटा ने बहुत ही बेहतरीन अभिनय और गायन किया है इस फिल्म में । यह फिल्म अगले साल 2026 में सिनेमाघरों में एक साथ पांच भाषा में प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म में एक से बढ़कर एक गाने है जो देश प्रेम को और मजबूत करता है और देश भक्ति जगाने में। यह फिल्म भारत की विविधता और एकता को दर्शाती है, जिसमें अनूप जलोटा का किरदार महत्वपूर्ण है, और एक्टर रविकांत सिंह भी एक अहम भूमिका में है। साथ ही भारत पर आतंकी हमलों में पाकिस्तान का लिप्त होना और ऑपरेशन सिंदूर की सच्चाइयों को भी उजागर करती है यह फिल्म।
आदर्श जैन फिल्म्स के बैनर तले बनी हिंदी फिल्म ''भारत देश है मेरा'' के लेखक निर्माता निर्देशक - आदर्श जैन ,सह निर्मात्री अचला जैन यामिनी जैन ,छायांकन दिनेश विस्ट ,राजन आर्य ,संगीत - राजेश गुप्ता, आदर्श जैन ,सुनील सिंह,गीत पूनम विश्वकर्मा, आदर्श जैन,एडिटर - कृष्णा मुरारी यादव ,पोस्ट प्रोडक्शन प्रियंका वीडियो और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है ।
इस फिल्म में पद्मश्री अनूप जलोटा के साथ - आर के सिंह,गुंजन पंत ,अर्चना सिंह ,राज चौहान ,के के गोस्वामी ,शाहिद शम्स ,दिव्या यादव ,मधु ,कयूम बादशाह,अमित लेखवानी ,राज दुबे ,मास्टर साहेबिर सिंह ,बेदी ,शिल्पी चुग, रविकांत , तनुज पाठक,मोना सिंह ,सिद्धांत जैन, पी डी चौहान आदि कलकारों ने अपने अभिनय से फिल्म में चार चाँद लगा दिया है।
--
.jpg)
.jpg)
%20(1).jpg)
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know