आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश के प्रधान बने रहेंगे देवेंद्र पाल वर्मा कोर्ट ने लगाई मुहर




उत्तर प्रदेश/ प्रदेश के सभी 75 जनपदों के आर्य समाज के लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्यालय आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश के प्रधान के रूप में देवेंद्र पाल वर्मा आर्य समाज के प्रमुख रहेंगे। 
प्राप्त सूचना के अनुसार आर्य प्रतिनिधि सभा उ0 प्र0 में डिप्टी रजिस्टार फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स लखनऊ मण्डल लखनऊ के द्वारा किये गये आदेष दिनांक 05.12.2025 जिसमें अनार्य लोगों को मान्यता प्रदान की गई थी को तत्काल प्रभाव से  मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद खण्डपीठ लखनऊ ने आदेष दिनांक 05.12.2025 को निरस्त करते हुए पूर्व पंजीकृत सूची दिनांक 26.03.2021 की कार्यकारिणी को कार्य करने के लिए कहा गया है।
श्री देवेंद्र पाल वर्मा जी ही पूर्व की भांति  इस पद पर कार्य  करते रहेंगे।
बताते चलें विगत दिनांक  05–12– 25 के आदेश को उच्च न्यायालय खंडपीठ ने स्थगित करते हुए श्री  स्वदेश आचार्य जी के प्रधान बनाए जाने वाले आदेश को रोक दिया है।
आर्य समाज उत्तर प्रदेश के प्रधान देवेंद्र पाल वर्मा  के प्रदेश प्रधान बने रहने पर प्रदेश भर की आर्य समाज प्रधानों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई  दिया है। प्रदेश के सभी आर्य समाजों से आने पाले बढ़िया संदेश में यह कहा गया है कि वर्मा जी का कार्यकाल बहुत शानदार  रहा है माननीय न्यायालय के आदेश का पूर्ण सम्मान है । बधाई देते हुए आर्य जनों ने कहा है कि  आदरणीय देवेंद्र पाल वर्मा जी के देखरेख में प्रदेश की  सभी आर्य समाज अपने मूल  उद्देश्य के अनुरूप प्रदेश में बेहतर ढंग से कार्य कर रही है।
सभी आर्य समाज  लगातार यज्ञ ,हवन, स्वामी जी के संदेश के प्रचार प्रसार ,आर्य सम्मेलन का आयोजन लगातार कर रही है।  कुछ अराजक तत्वों द्वारा आर्य समाज  को राजनीति का अड्डा बनाया जाना बेहद दुखद है। प्रदेश के आर्य ,मृत्यंजय तिवारी,उषा तिवारी, श्याम नारायण तिवारी,महादेव प्रसाद,राम नरेश , गुरु प्रसाद आर्य,राज बहादुर आर्य,प्रमोद कुमार,स्वामी रितेश,ऋतिक शाह ,संजय पांडे आर्य,राजेश आर्य,रवि शास्त्री आर्य ,
 सुशील आर्य, भगत जी संभल,लोकेश आर्य तिलहर शाहजहांपुर ,जगदीश प्रसाद कन्नौजिया हरदोई, अजय भाटिया सोनभद्र आर्यसमाज डॉ आर पी सिंह सूरजकुंड मेरठ, ओ पी गौड़ खुर्जा,सुनील कुमार गुलावटी,प्रताप नारायण मिश्रा प्रयागराज,ब्रह्मपाल सिंह बिजनौर, आर्यसमाज बिजनौर, अजित कुमार आर्य शिवपुर वाराणसी ,आर्य समाज बाराबंकी ने हर्ष व्यक्त किया है




उमेश चन्द्र तिवारी 
912981351
 हिंदी संवाद न्यूज भारत

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने