उतरौला बलरामपुर  - उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से संचालित मिशन शक्ति फेज-05  के तहत आज दिनांक 01.11.2025 को थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अव धेश राज सिंह के द्वारा एम जे एक्टिविटी इण्टर कालेज में सभी छात्र / छात्राओं के साथ गोष्ठी की गयी तथा उनको1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1930 साइ बर हेल्पलाइन,101 अग्नि शमन सेवा,112 आपात कालीन पुलिस सेवा,108 एम्बुलेंस सेवा,1098 चाइल्ड लाइन,181 वीमेन हेल्प लाइन,102 गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए एम्बु लेंस हेल्प लाइन,1090 वीमेन पावर लाइन जैसे आपात कालीन नम्बर के बारे में ब्रीफ किया गया, तथा नए कानून (बीoएनoएसo 2023, बीoएनoएसoएसo 2023) के बारे में जान कारी दी गयी। दौराने इस कार्यक्रम को लेकर विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा उतरौला कोतवाली  की पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहे।

         हिन्दी संवाद न्यूज से
        असगर अली की खबर
          उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने