जलालपुर, अम्बेडकर नगर। लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने की दिशा में जलालपुर में शनिवार को एक ऐतिहासिक पहल देखने को मिली। मतदाता पुनः निरीक्षण अभियान के तहत बूथ 208, 210 और 225 पर चले जन-जागरूकता कार्यक्रम ने जबरदस्त सफलता हासिल की, जिसमें सैकड़ों मतदाताओं ने अपना एसआईआर फॉर्म भरवाकर बूथ पर जमा कराया।अभियान की कमान भाजपा अभियान संयोजक विकास निषाद के हाथों में थी, जिनके नेतृत्व और संगठन क्षमता ने इसे जन-आंदोलन का रूप दिया। बीएलए अमित निषाद और मोहन प्रजापति ने भूमि स्तर पर अथक परिश्रम करते हुए हर मतदाता तक सहायता पहुँचाई।
कार्यक्रम को और ऊँचाइयाँ तब मिलीं जब बूथ नंबर 225 पर भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि, नगर महामंत्री आनंद मिश्रा और सभासद अजीत निषाद सीधे तौर पर जनता के बीच उपस्थित हुए। उन्होंने न केवल लोगों का उत्साहवर्धन किया, बल्कि स्वयं हाथों में फॉर्म लेकर मतदाताओं को भरने में सहयोग दिया, जिससे लोकतंत्र में 'जमीनी सहभागिता' का एक सजीव उदाहरण प्रस्तुत हुआ।
विकास निषाद ने इस उपलब्धि पर प्रकाश डालते हुए बताया, हमारी कोशिश है कि मतदाता सूची में एक भी पात्र व्यक्ति का नाम छूटने न पाए। आज का जन-उत्साह इस बात का प्रमाण है कि जनता लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में पूरी तरह सक्रिय है। स्थानीय मतदाताओं ने इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए इसे 'लोकतंत्र का उत्सव' बताया। उनका कहना था कि जब प्रशासनिक अधिकारी और जन-प्रतिनिधि मिलकर ऐसे कार्य करते हैं, तो लोकतंत्र वास्तव में जन-जन तक पहुँचता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know