उतरौला बलरामपुर- जिला अधिकारी बलरामपुर के निर्देश पर उप जिलाधिकारी उतरौला अभय प्रताप सिंह ने उतरौला तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड गैडास बुजुर्ग के ग्राम गैडास बुजुर्ग व ग्राम पंचायत कुड़़ऊ बौडिहार का आक्समिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी उतरौला ने केन्द्र प्रभारी से धान उपज के आवक के बारे में जानकारी ली। उन्होंने धान बेचने वाले किसानों के रजिस्ट्रे शन के बारे में भी जान कारी ली। राजकीयधान खरीद केन्द्र गैडास बुजु र्ग के प्रभारी ने बताया कि विगत दिनों में हुई बरसात से काफ़ी धान के भीग जाने से उसके कटान में देरी हो रही है। वहीं कुछ किसानों के कटान पर धान की फसल भीग जाने से किसान उसको धूप में रख कर सुखा रहे हैं। इस कारण धान की सफाई करके उसे केन्द्र पर बेचने में देरी हो रही है। एसडीएम उतरौला ने थान खरीद में किसी प्रकार की लापरवाही न करने का निर्देश देते हुए किसानों को खरीद के सरकारी मूल्य पर भूग तान करने को कहा। एसडीएम उतरौला ने धान खरीद केन्द्र कुंडऊं बौडिहार के निरीक्षण के दौरान खरीद के लिए बोरे व भुगतान की धन राशि की जानकारी की। केन्द्र प्रभारी ने बताया कि सभी किसानों से धान खरीद के बेहतर इंतजाम किया गया है। सिद्धार्थ नगर सीमा पर होने से किसानो के धान खरीद की व्यवस्था न होने पर धान कीआवक नहीं हो रही है। किसानों के धान बेचने पर उनके भुगतान कर दिया जाएगा। एसडीएम उतरौला ने उतरौला बाजार में स्थित धान खरीद केन्द्र का जायजा लिया,और किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी की। एस डी एम उतरौला ने केन्द्र प्रभारी को धान खरीद के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know