बलरामपुर- उत्तर प्रदेश संस्कृति मंत्रालय,सांस्कृतिक व साहित्यिक संस्था स्पिक मैके एवं भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 12 से 15 नवम्बर तक बलरामपुर व गोण्डा जिले में बांसुरी वादन की सुरमयी संगीत की बहार बहेगी। युवाओं में शास्त्रीय संगीत के प्रति जागृति पैदा करने के उद्देश्य से दो जिले में कुल 04 दिनों में 08 शैक्षिक संस्थानों में प्रख्यात कलाकार संगीत नाटक अवार्डी चेतन जोशी का बांसुरी वादन कार्यक्रम आयोजित होगा।
यह जानकारी स्पिक मैके देवीपाटन व बस्ती मंडल के ग्रुप कोऑर्डिनेटर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि युवाओं को शास्त्रीय संगीत एवं सभ्यता से जोड़ने के लिए कृतसंकल्पित अंतरराष्ट्रीय संस्था स्पिक मैके , उत्तर प्रदेश संस्कृति मंत्रालय एवं भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा पूरे प्रदेश में एक अनूठी पहल शुरु की गई है। स्पिक मैके उत्तर प्रदेश के प्रदेश नेतृत्व की अगुवाई में इस पहल के अंतर्गत प्रदेश के शैक्षिक संस्थानों में 500 शास्त्रीय संगीत के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसके अंतर्गत सभी विद्यालयों में शास्त्रीय संगीत के विभिन्न विधा के प्रतिष्ठित कलाकार जाकर अपने व्याख्यान व प्रस्तुतिकरण के माध्यम से शास्त्रीय संगीत की महत्ता पर प्रकाश डालेंगे।साथ ही युवाओं को इस मुहिम से जुड़ने के लिए प्रेरित भी करेंगे। लेफ्टिनेंट डॉ चौहान ने बताया कि इसी श्रंखला में द्वितीय चरण में बलरामपुर व गोण्डा जिले के कुल 08 विद्यालयों में भी बांसुरी वादन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त कलाकार चेतन जोशी जी की बांसुरी सुरमयी छटा बिखेरेगी। 12 नवंबर को इन्द्रकुवरी स्मारक इंटर कॉलेज इटियाथोक गोण्डा व मॉडर्न पब्लिक स्कूल पटेल नगर गोण्डा, 13 नवंबर को श्री लाल बहादुर शास्त्री पी जी कॉलेज गोण्डा व सिद्धिविनायक स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोण्डा, 14 नवंबर को शारदा पब्लिक स्कूल बलरामपुर व एम कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल कैलाशगढ़ गुलहरियाघाट तथा 15 नवंबर को जवाहर नवोदय विद्यालय बलरामपुर एवं एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर में यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि अगले चरण में श्रावस्ती व बहराइच जिले के भी 08 विद्यालयों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाये। लेफ्टिनेंट डॉ चौहान ने बालको के सांस्कृतिक व नैतिक विकास के लिए शैक्षिक संस्थानों से इसमें बढ़-चढ़कर सहयोग की अपील की। बलरामपुर स्पिक मैके की सरंक्षक डॉ नीरजा शुक्ला के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम के सफल संचालन की जिम्मेदारी सीनियर वालेंटियर व जॉइंट सेक्रेटरी शिवम चौहान को दी गई है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know