उतरौला बलरामपुर- शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी बलराम पुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने आये हुए फरियादियों की शिकायतें सुनी तथा गुणवत्तापूर्ण ढंग से शिकायतों के निस्तारण करने का निर्देश दिये। परिवार रजिस्टर न प्राप्त होने के कारण प्रार्थना पत्र पर जिला धिकारी ने विशेष अभि यान चलाकर सभी परिवारों को डोर टू डोर परिवार रजिस्टर की नकल उपलब्ध कराए जाने के लिए दिए गए मातहतों को निर्देशित किया। जनमानस की शिकायतों एवं समस्या ओं के प्रभावीनिराकरण हेतु जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन एवं पुलिस अधीक्षकविकास कुमार की अध्यक्षता में तहसील उतरौला में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। इस दौरान डीएम के द्वारा जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना गया एवं कतिपय शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण निर्धारित समया वधि के भीतर किए जाने का निर्देश सम्बंधित अधि कारियों को दिया। इस दौरान परिवार रजिस्टर नकल न प्राप्त होने पर प्रार्थना पत्र पर डीएम ने विशेष अभियान चला कर सभी परिवारों को डोर टू डोर परिवार रजिस्टर की नकल उप लब्ध कराए जाने के लिए सम्बन्धित अधिका रियों को दिया निर्देश।
उन्होंने भूमि विवाद एवं लॉ एण्ड ऑर्डर से जुड़े मामलों में राजस्व विभा ग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त टीम के द्वारा मौके पर जाकर निस्तारण किए जाने का निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा न हो,यह राजस्व अधिकारी व सम्बन्धित विभाग सुनिश्चित करेंगा। इस दौरान एस डी एम उतरौला अभय सिंह, सी ओ उतरौला राघवेन्द्र प्रताप सिंह , जिला विकास अधिका री मुख्य चिकित्सा अधिकारी तहसीलदार के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know