उतरौला बलरामपुर- विकास कराने के लिए केन्द्र सरकार कितना कोशिश कर ले, लेकिन अधिकारी सरकार को बदनाम करने में लगे हुए हैं। यही हाल विकास खण्ड श्रीदत्तगज ब्लाक का है। केन्द्र सरकार के द्वारा लाखों रुपए की लागत से बनाया गया पंचायत भवन व सामुहिक शौचालय का निर्माण होने के बावजूद भी इन दोनों जगहों पर गन्दी का अम्बार लगा रहता है। जबकि सरकार के द्वारा साफ सफाई कराने का पैसा हर महीने ब्लाकों पर आता है। साफ़ सफाई के न होने से ग्रामीणों को शौच के लिए बाहर जाने के लिए विवस है। ग्रामीणों से पूंछने पर बताया कि सामुहिक शौचालय में इतनी गन्दगी रहती है कि संक्रामक रोग फैलने का डर बना रहता है। ग्राम वासियों ने यह भी बताया कि सफाई महिनों बीत जाता है लेकिन दिखाई नहीं पड़ते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जब कोई अधिकारी गांव का सर्वे करने के लिए आते हैं तब उस दिन सफाई कर्मी को देखा जाता है। यही हाल लगभग 18 ग्राम पंचायतो का क्रम वार ग्राम पंचायतअगया बुजुर्ग, महदेइया बाजार सिरसिया,कालू बनकट, पिपरा राम चन्दर, चमरुपुर, गायडीह, सहियापुर, महमूद नगर, बलहा, जगदेवा, गिद्बोर, शिवपुर महन्त त्रिगुनायतपुर, गुमड़ी सहित इन सभी गांवों को देखा जाए, तो एक आध को छोड़ कर सभी पंचायत भवन और सामुहिक शौचालय बने हैं हाथी के दांत दिखाई पड़ते हैं। अगर इन सभी गांवों यही हाल रहा तो और गांवों का क्या हाल होगा। जिला अधिकारी बलरामपुर से पूंछने पर बताया कि यह मामला संज्ञान आया है जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know