उतरौला बलरामपुर - थाना कोतवाली उतरौ ला कुछ ही दूरी पर गुरुवार की देर रात्रि में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार में आ रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी मिक्सर मशीन से जा टकराई।
इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। यह घटना उतरौला-बलरामपुर मार्ग पर स्थित मॉडल शॉप के निकट पेट्रोल पम्प के सामने यह घटना हुई है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार,कार तेज गति से बलरामपुर की दिशा से उतरौला की ओर आ रही थी कि अचानक सामने आए मोड़ पर चालक अपने ही वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे मिक्सर मशी न से जा भिड़ी।हादसे में कार सवार व्यक्तिगम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरन्त उसे बाहर निकाला और उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। थाना कोतवाली उतरौला के प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने का प्रतीत हो रहा है। घायल व्यक्ति के बयान के बादआवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त स्थान पर सड़क के किनारे निर्माण सामग्री और भारी वाहन अक्सर खड़े रहते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाओं की संभावना हमेशा बनी रहती है। उन्होंने प्रशा सन से अनुरोध किया है कि सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों और मशीनों के विरुद्ध कार्य वाही की जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know