डिजिटल पेमेन्ट योजना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय स्टेट बैंक एवं नगरीय परिवहन निदेशालय के मध्य समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) हस्ताक्षरित

लखनऊ: 30 अक्टूबर, 2025

मा. प्रधानमंत्री जी व मा. मुख्यमंत्री जी के डिजिटल पेमेन्ट योजना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगरीय परिवहन निदेशालय, नगर विकास विभाग, उ.प्र. द्वारा एक और उपलब्धि प्राप्त की जा रही है, जिसके अन्तर्गत भारतीय स्टेट बैंक एवं नगरीय परिवहन निदेशालय के मध्य समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षरित किया गया। इस एम.ओ.यू. के अन्तर्गत कैशलेस, कान्टेक्टलेस, सुरक्षित एवं आसान भुगतान की सुविधा नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड के माध्यम से प्राप्त होगी।

मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता में गठित ‘निधि प्रबंध समिति’ की बैठक में लिये गये निर्णय के क्रम में प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग, उ.प्र. शासन के निर्देश पर आज दिनांक   30.10.2025 को नगरीय परिवहन निदेशालय की ओर से श्री महेन्द्र बहादुर सिंह, निदेशक/विशेष सचिव, नगर विकास विभाग, उ0प्र0 शासन एवं भारतीय स्टेट बैंक की ओर से श्री धीरज कुमार, डी.जी.एम. द्वारा एम.ओ.यू. (डमउवतंदकनउ व िन्दकमतेजंदकपदह) पर हस्ताक्षर किये गये। इस अवसर पर श्री जयदीप वर्मा, संयुक्त निदेशक, श्री ए.के. सिंह, सहायक निदेशक, श्री सुबोध कटियार, सहायक महाप्रबन्धक एवं श्री मनुज खन्ना, सहायक महाप्रबन्धक, भारतीय स्टेट बैंक उपस्थित रहे।
 
वर्तमान में प्रदेश के 15 शहरों यथाः- लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, आगरा, मथुरा-वृन्दावन, शाहजहाँपुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ़, गोरखपुर, अयोध्या एवं झाँसी में नगरीय परिवहन निदेशालय द्वारा एस.पी.वी. के माध्यम से इलेक्ट्रिक व सी.एन.जी. नगरीय बसों का संचालन कराया जा रहा है।

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड नगरीय परिवहन निदेशालय द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से किया जा रहा है। नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड एस.पी.वी. द्वारा निर्धारित काउन्टर्स से एवं बसों में परिचालकों द्वारा निर्गत किये जायेंगे। डिजिटल कार्ड के लिए यात्रियों द्वारा रजिस्ट्रेशन ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से भी किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त सम्बन्धित   एस.पी.वी. में संचालित काउन्टर्स पर के.वाई.सी. की सुविधा उपलब्ध होगी।

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का रिचार्ज ऑनलाईन पोर्टल एवं बसों पर परिचालकों द्वारा ई.टी.एम. के माध्यम से तथा एस.पी.वी. के अधीनस्थ संचालित काउन्टर्स से भी किया जा सकेगा तथा इस कार्ड पूर्ण क्रियाशील होने में लगभग 06 माह का समय लगना सम्भावित है।

नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की विशेषतायेंः-
ऽ इस कार्ड हेतु न्यूनतम के.वाई.सी. कराने के उपरान्त ही प्राप्त किया जा सकेगा।
ऽ इस कार्ड द्वारा मेट्रो, बस, भारतीय रेल एवं रिटेल व अन्य परिवहन नेटवर्क में भी कार्य करेगा, जो कि नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड से जुडे हैं।
ऽ यह कार्ड प्रीपेड हैं, जिससे यात्रियों को तत्काल किराया भुगतान की सुविधा प्राप्त होगी।
ऽ इस कार्ड से एमएसटी हेतु भुगतान भी किया जा सकता है।
ऽ यात्रियों एवं परिचालक को यात्री किराये के कैशलेस लेन-देन में आसानी होगी।
ऽ कार्ड के माध्यम से टिकट क्रय करने में यात्रियों को 10 प्रतिशत की छूट का लाभ प्राप्त होगा।
ऽ एनसीएमसी कार्ड से देश के सभी शहरों में एनसीएमसी आधारित अन्य सुविधाओं का लाभ भी इस कार्ड से लिया जा सकेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने