जलालपुर अंबेडकर नगर।



 बाबा बरुआ दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, परुइया आश्रम में शुक्रवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत नवाचारों की श्रृंखला में भव्य ‘हुनर हाट’ मेले का आयोजन हुआ। यह आयोजन स्वरोजगार, कला एवं संस्कृति के माध्यम से आत्मनिर्भर और विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में एक अभिनव प्रयास रहा।



मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. शुचिता पाण्डेय, प्राचार्या बीएनकेबी पीजी कॉलेज अकबरपुर एवं विशिष्ट अतिथि एसडीएम जलालपुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. परेश कुमार पाण्डेय, पूर्व प्राचार्य प्रो. एम.एल. वर्मा, प्रो. एस.एम. वर्मा, प्रो. के.के. मिश्र, प्रो. डी.एम. पाण्डेय व प्रो. के. सिंह सहित अनेक शिक्षाविद उपस्थित रहे।


मेले में आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत 25 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला से जुड़ी छात्राओं द्वारा तैयार 20 स्टॉलों पर लिप्पन आर्ट, रेजिन आर्ट, ज्वेलरी मेकिंग, ईको-फ्रेंडली दीप, डिज़ाइनर धूपबत्ती, विभिन्न प्रकार के कैण्डल्स, हस्तनिर्मित वस्त्र एवं पाक कला जैसे आकर्षक उत्पाद प्रदर्शित और बिक्री के लिए रखे गए।


कार्यशाला के संचालन में मिशन शक्ति फेज-5 की संयोजिका डॉ. अंजू तेवतिया, डॉ. अराधिका, प्रतिमा मौर्य, डॉ. गुंजन सिंह, अपूर्वा चतुर्वेदी, शिवांगी सिंह, डॉ. साजेदा सिद्दीकी, दीप्ति पटेल व पूजा चौरसिया की सक्रिय भूमिका रही।


अतिथियों ने स्टॉलों का निरीक्षण कर छात्राओं के आत्मविश्वास और नवाचार की सराहना की।


कार्यक्रम का संचालन डॉ. सत्येंद्र कुमार यादव एवं अपूर्वा चतुर्वेदी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन उप-प्राचार्य प्रो. पवन कुमार गुप्त ने प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, बुद्धिजीवियों और कला प्रेमियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने