*एक व्यक्ति ऐसा भी *
पंचायत चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा वैसे वैसे प्रत्याशी भी अब चमकने लगे इसी कड़ी में एक नाम मोहम्मद हसीब खान का भी है जो पिछले 14वर्षों से लगातार क्षेत्र में बने रहते है और लोगों के बीच उठना बैठना भी हर समाज हर वर्ग के लोग हसीब खान को प्यार और मोहब्बत से डॉक्टर कहकर बुलाते है जब लोगों ने हसीब खान को पंचायत चुपनाव में चुनाव लड़ने के लिए कहा तो उन्होंने कहा मै गरीब व्यक्ति हूँ मै चुनाव कैसे लडूंगा लेकिन क्षेत्रीय जनता ने कहा आप पैसे की चिंता ना करें हम लोग देखलेंगे बहुत कोशिशो के बाद हसीब खान अब जिलापंचायत सदस्य पद लिए तैयार हुए और पिहानी चतुर्थ से चुनाव लड़ने का मन बना लिया है अब हसीब खान ने क्षेत्र में छोटे-बड़े बुजुर्गों सबसे आशीर्वाद लेना शुरू कर दिया है और साथ में यह भी कहते हैं यह चुनाव चार दिन का है हम आपके पास हर वक्त इसी तरह से हाजिरी लगाता रहूंगा बस आप लोग एक बार हमें मौका दीजिए यदि मैं क्षेत्र से चुनाव को जीत दिया जाता हूं जो अभी तक प्रत्याशी जीत कर गए हैं उन्होंने जो काम नहीं करवा पाए वह मैं करवाऊंगी और जो वादा कर रहा हूं इसमें कोई भी वादा पूरा न होने पर उसे क्षेत्र की 30% जनता मेरा विरोध कर दे मैं अपने पद से उस वक्त त्यागपत्र दे दूंगा
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know