बलरामपुर- नवागत जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन, सीजेएम महोदय अनूप कुमार पांडे एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने बंदियों हेतु भोजन, चिकित्सा, स्वच्छता एवं सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया।
उन्होंने बैरकों की साफ-सफाई, रसोईघर एवं चिकित्सालय की स्थिति की भी समीक्षा की। डीएम ने कहा कि बंदियों के पुनर्वास एवं सुधारात्मक गतिविधियों जैसे— व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं योगाभ्यास पर विशेष ध्यान दिया जाए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की जांच की तथा सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know