दिव्य सेवा की मिसाल: 108 एंबुलेंस ने बचाई युवक की जान

गोरखपुर।
गोरखपुर जिले के खजनी ब्लॉक के बसियाखोर गांव में एक हृदयविदारक घटना घटी, जब 26 वर्षीय मनीष घर की दीवार पर पेंट कर रहे थे और अचानक दो मंजिला मकान से नीचे गिर गए। हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं और उनकी स्थिति बेहद चिंताजनक हो गई। लेकिन समय पर पहुंची 108 एंबुलेंस सेवा की टीम ने अपनी तत्परता से उनकी जान बचा ली।


घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस की टीम ने 15 मिनट के भीतर मौके पर पहुंचकर घायल युवक को प्राथमिक उपचार दिया।
इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (EMT) ने सीन सेफ्टी का ध्यान रखते हुए मरीज की स्थिति का आकलन किया और तुरंत एंबुलेंस में शिफ्ट कर नजदीकी सरकारी अस्पताल के लिए रवाना हुए।
रास्ते में मरीज की स्थिति के बारे में ERCP लखनऊ को सूचित किया गया और उनके निर्देशों के अनुसार इलाज जारी रखा गया।

इस उत्कृष्ट कार्य के लिए गोरखपुर जिले के प्रोग्राम मैनेजर वेदप्रकाश जी, EME शैलेस जी, सोनू जी, शोएब जी, EMLC विभाग से नीतीश कुमार द्विवेदी जी, आलोक त्रिपाठी जी, तथा एंबुलेंस टीम के सदस्य आलोक कुमार (EMT) और पायलट मनीष सिंह को हार्दिक बधाई दी गई।
उनकी त्वरित कार्रवाई और सेवा भावना से मनीष की जान बचाई जा सकी।

108 एंबुलेंस सेवा की टीम ने एक बार फिर अपने कर्तव्यनिष्ठा, मानवता और समर्पण का परिचय दिया है।
ऐसी घटनाएं समाज को सेवा भावना से जुड़ने और मानव जीवन को प्राथमिकता देने की प्रेरणा देती हैं।
हम 108 एंबुलेंस सेवा की पूरी टीम को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए धन्यवाद देते हैं और घायल मनीष के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने