उतरौला बलरामपुर - थाना गैडास बुजुर्ग अन्तर्गत ग्राम रमवापुर के पास सरयू नहर पुलिया में बुधवार को पुलिया के नीचे एक युवक का शव मिलने से पुरे क्षेत्र में हड़कम्प सा मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर थाना गैड़ास बुजुर्ग के प्रभारी सहित पुलिस फोर्स के घटना स्थल पर पहुंच गए। और लाश को अपने मे कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की पहचान थाना गैड़ास बुजुर्ग के ग्राम इटई रामपुर खास के निवासी आयु लगभग 26 वर्षीय रहमत अली उर्फ मुसीबत अली पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद सलीम के तौर पर हुई। लोगों की मानें तो मुसीबत अली का मानसिक सन्तुलन सही नहीं रहता था, और उसे मिर्गी के दौरे भी पड़ते थे। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर मौत के कारणों का पता लगाने जुटीं हुईं है। कुछ लोगों का मानना है कि मुसीबत पुलिया के दीवाल पर लेटा हुआ था। शायद उसे नींद आ गई, और वह पुलिया में गिर गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। कई लोगों का यह भी मानना है कि युवक शौच के लिए पुलिया के नीचे गया होगा। और उसी दरमियान उसे मिर्गी का दौरा पड़ने से वहीं उसकी मृत्यु हो गई।

          हिन्दी संवाद न्यूज से
         असगर अली की खबर
           उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने