उतरौला बलरामपुर - आज दिनांक 28/09/ 25 दिन रविवार को उतरौला में स्थित एम जे एक्टिविटी इण्टरकॉलेज के प्रांगण में तौहीदुल मुस्लिमीन ट्रस्ट (टी एम टी) लखनऊ के द्वारा आयोजित चैम्स सम्मान समारोह में 71 मेधावियों को चेक व नकद प्रोत्साहन धनराशि देकर उन्हें सम्मानित किया गया। संस्था के सचिव नजमुल हसन रिजवी ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में लगभग बारह हजार छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया था। जिसमें बलरामपुर जनपद के साठ प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले 71 छात्र -छात्राओं को चयनित कर बच्चों को प्रोत्साहन धनराशि देकर उन्हें सम्मानित किया गया है। इनके अलावा एम जे एक्टिवि टी स्कूल के डायरेक्टर समीर रिज़वी व इस कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग करने वाले कॉलेज के शिक्षक मनोज कुमार यादव, रविन्द्र कुमार,मेराज अहमद,कायम मेहंदी, मीसम अब्बास को संस्था के तरफ़ से स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें भी सम्मानित किया गया।
हसन रिज़वी ने बताया कि टी एम टी की स्थाप ना 1984 में पद्म भूषण स्वर्गीय मौलाना डॉक्टर कल्बे सादिक के नेतृत्व में लखनऊ में की गई थी। इस ट्रस्ट के गठन का उद्देश्य यह था कि समाज के वंचित बच्चों की शिक्षा का समर्थन करना था। उनका मान ना था,कि सभी को खुद को शिक्षित करने का अवसर दिया जाना चाहिए,और किसी भी व्यक्ति की सामाजिक- आर्थिक स्थिति उस लक्ष्य को प्राप्त करने में बाधा नहीं बननी चाहिए सैय्यद एनुअल रज़ा ने बताया कि टी एम टी का जन्म उन लोगों के बीच एक कड़ी के रूप में हुआ था, जो सीखने के इच्छुक हैं, लेकिन ऐसा करने के लिए साधन की कमी होने की वजह से समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में योगदान करने के लिए उत्सुक परोपकारी लोगों और तब से टी एम टी अपने दानदाताओं की मदद से वंचित व्यक्तियों के उत्थान में कड़ी मेहनत कर रहा है। कमर अब्बा स ने कहा कि टी एम टी का मिशन शिक्षा को अज्ञानता और गरीबी से लड़ने के लिए एक उप करण के रूप मेंउपयोग करना है। शिक्षा केसाथ साथ,टी एम टी वंचितों को चिकित्सा सहायता और पुनर्वास सहायता भी प्रदान करता है। इस कार्यक्रम का संचालन रिजवान रिजवी नेकिया । इस मौके पर मौलाना सिफते हैदर, मौलाना मोहम्मद अली, मौलाना फिदा हुसैन,शुजा उतरौ लवी, वारिस फरमान हैदर, इरशाद हुसैन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know