उतरौला बलरामपुर- उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें एवं डग्गामार वाहनों का जमावड़ा श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर अव्यवस्थित ढंग से  खड़े होने की वजह से जाम की समस्या बनी रहती है। नमाजियों, दुकानदारों और ग्राहकों के आने जाने के लिए काफी दुश्वारियो का सामना करना पड़ता है। बताते चलें कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जन समस्या को लेकर दुकानदार अब्दुल लतीफ व शाहिद रजा ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर उपजिलाधिकारी उतरौला को जनसमस्या से अवगत कराते हुए एक प्रार्थना पत्र देकर कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा के निकट रजा मस्जिद के सामने उत्तर प्रदेश परिवहन की बसें चालक एवं परिचालक की मनमानी तरीके से करोड़ों रुपए की लागत से बना बस स्टेशन वीरान होता जा रहा है। उत्तर प्रदेश परिवहन की अधिकांश बसें बस स्टेशन पर न जाकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे से घुमाकर रजा मस्जिद के सामने सड़क की पटरी पर चालक एवं परिचाल क के द्वारा सवारियों को भरकर प्रस्थान करते हैं। जिससे हमेशा जाम की समस्या एवं दुर्घटनाऔर नमाजियों कोआने-जाने में काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। 
 डग्गा मार वाहन एवं उत्तर प्रदेश परिवहन की गाड़ियां अव्यवस्थित ढंग से खड़े होने के कारण से स्थानीय लोगों में नाराजगी व्याप्ति है।इस मौके पर मोहम्मद शफीक, शमशाद अहम द, संतोष कुमार, सोनू, साजिद अली, शकील अहमद एडवोकेट, साद अशरफ एडवोकेट,राजू सिद्दीकी डॉक्टर अहमद खान सहित तमाम दुकानदारों ने जनहित के लिए इस समस्या से निजात पाने के लिए उपजिलाधिकारी उतरौ ला अभय सिंह को  प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।

         हिन्दी संवाद न्यूज से
        असगर अली की खबर
          उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने