उतरौला बलरामपुर- समाजवादी पार्टी के विधान सभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव के नेतृत्व में सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर राजकीय बालिका इण्टर के पास सेल्फी प्वाइंट को लेकर सात सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी उतरौला अभय सिंह को सौंपते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद के द्वारा सेल्फी पॉइंट बनवाया जा रहा है। जिससे विधालय के शिक्षक एवं छात्र छात्राएं इसका विरोध करते हुए, धरना प्रदर्शन भी किया गया। जिससे छात्र छात्राएं काफी आहत महसूस कर रहे हैं, उसे तत्काल प्रभाव से बच्चों के भविष्य को देखते हुए सेल्फी प्वाइंट को बनने से रोक लगाई जाए। सेल्फी प्वाइंट की जगह पर छात्रों की साइकिल खड़ी करने के लिए साइकिल स्टैंड बनवाया जाएं, विकास खण्ड गैडास बुजुर्ग अन्तर्गत ग्राम पंचायत इटई रामपुर में चल रहे राजकीय विद्यालय के बच्चों और उनके अभिभावकों से प्रधानाचार्य के द्वारा जबरन पैसे की उगाही किया जा रहा है, उसे तत्काल रुप से हटवाया जाएं, और चल रहे पैसे की उगाही को रोका जाएं। राजकीय विद्यालय में लगभग एक हजार बच्चों का एडमिशन है,और पढ़ाने वाले शिक्षक मात्र सात है, बच्चों के भविष्य को देखते हुए शिक्षक की व्यवस्था कराई जाएं। जनपद में स्थित तहसील उतरौला में यूरिया खाद की कालाबाजारी होने पर रोक लगाई जाएं। सहकारिता सीमित पर युरिया खाद उपलब्ध कराई जाएं,वही पर यूरिया खाद की बढ़ती किल्लत को देखते हुए बाजार के बीज की दुकानो पर भी यूरिया खाद उपलब्ध कराई जाएं। ग्राम सभा चीती से गुमशुदा हुई लड़की रेखा देवी पुत्री कल्लन होमगार्ड जिसे गायब हुए लगभग तीन चार दिन हो चुके हैं,इनका परिवार काफी परेशान व गमशुदा है, उसे खोजने में पुलिस टीम गठित कर इसके लिए आवश्यक कार्यवाही की जाएं।इस मौके पर एजाज मलिक, प्रदेश सचिव शत्रोहन प्रसाद वर्मा, नसीम एडवोकेट, मोहम्मद शरीफ, सिराजुद्दीन, मोहम्मद शमीम, सलाहुद्दीन, बीते सभासद, पूर्व सभासद शमीम अहमद खां उर्फ लम्बू, सिराजुद्दीन उर्फ राजा अंसारी सभासद,रानी,असर अली एडवोकेट,सपा नगर अध्यक्ष मोहम्मद इदरीसी, पूर्व प्रधान छब्बू शाह, निहाल अहमद खां, मोहम्मद इजहार खां,अकरम खान,नसीम अंसारी, विनोद कुमार गुप्ता, मोहम्मद शोएब, मोहम्मद वकार सहित सपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।

              हिन्दी संवाद न्यूज से
             असगर अली की खबर
              उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने