चित्रगुप्त ट्रस्ट ने लखनऊ के मुख्य मागों से निकाली दिव्य कांवड यात्रा
हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा वातावरण
1०1 लीटर गोमती के जल से हुआ रुद्राभिष्ोक
लखनऊ । राजधानी लखनऊ में शनिवार को हजरतगंज हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। मौका था चित्रगगुप्त मंदिर ट्रस्ट द्बारा आयोजित कांवड़ यात्रा और रुद्राभिष्ोक का। जैसे ही गोमती तट से निकली चित्रगुप्त धाम से सुबह 9 बजे यात्रा शुरू हुई। चारो ओर हर-हर महादेव के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा।
ट्रस्ट के अध्यक्ष बलदाऊ जी श्रीवास्तव ने बताया कि चित्रगगुप्त मंदिर ट्रस्ट द्बारा 1०1 लीटर गोमती के जल को लेकर निकली कांवड़ यात्रा यहां से लेकर चित्रगुप्त धाम से विश्वविद्यालय मार्ग, हनुमान मंदिर, निशातगंज पुल, सिकंदरबाग होते हुए जवाहर भवन पर जाकर समाप्त हुई। इसके बाद जवाहर भवन स्थित चित्रेश्वर महादेव मंदिर पर भव्य व दिव्य रुद्राभिष्ोक का आयोजन आचार्यों द्बारा किया गया। गोमती नदी से लाये गये 1०1 लीटर जल स्ो रुद्राभिष्ोक किया गया और मानव समाज के कल्याण की प्रार्थना की गयी।
इस मौके पर बलदाऊ जी, दीपक श्रीवास्तव, प्रमिला श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी उमेश कुमार श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, दिनेश चंद्र खरे सुशील कुमार बच्चा, अशोक कुमार श्रीवास्तव,
कीर्ति श्रीवास्तव, अनिल, सुशील, अजय व दीप, सहित सैकड़ों पुरुषों एवं महिलाओं ने आदि गंगा गोमती से जल लेकर श्री चित्रगुप्त मंदिर जवाहर भवन स्थित श्री चित्रेश्वर महादेव पर जल अर्पित किया । तदुपरांत समस्त पूजा सामग्री के साथ 7 पुरोहित ने रुद्राभिषेक कराया। इस मौके पर ज्योतिष भविष्य वक्ता पूनम दीदी एवं समस्त कायस्थ समाज के लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने