*स्वतंत्रता दिवस आयोजन के लिए हुई बैठक*
*कलेक्टर ने गरिमामय आयोजन के संबंध में दिए निर्देश, सौंपे दायित्
पन्ना जिले में 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन के लिए आज कलेक्टेªट सभाकक्ष में तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर सुरेश कुमार ने मुख्य समारोह सहित जिले भर में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए तथा विभिन्न दायित्व भी सौंपे। स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए समिति का गठन कर संपूर्ण व्यवस्थाओं का दायित्व भी सौंपा गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को समिति का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस समिति में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, तहसीलदार पन्ना, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पन्ना, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पन्ना तथा रक्षित निरीक्षक भी शामिल हैं।
बैठक में सभी कार्यालय प्रमुखों को ध्वज संहिता के प्रावधान अनुसार ध्वजारोहण के निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि 2 अगस्त से नियमित रूप से रिहर्सल प्रारंभ की जाएगी। परेड में शामिल होने के लिए फुल डेªस रिहर्सल 13 अगस्त को सुबह 9 बजे से होगी। जिला कलेक्टर ने कहा कि पुलिस परेड ग्राउण्ड पन्ना में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह होगा। मुख्य अतिथि द्वारा सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी। कार्यालय प्रमुखों द्वारा शासकीय कार्यालयों में सुबह 7ः30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम के दृष्टिगत मुख्य समारोह स्थल पर बेरीकेटिंग, बैठक व्यवस्था, वाटरप्रूफ टेंट लगाने, स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, कार्यक्रम के संचालन, शुद्ध पेयजल एवं स्वल्पाहार व्यवस्था, परेड निरीक्षण सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, जनप्रतिनिधियों, अतिथियों तथा अन्य गणमान्यजनों को विधिवत आमंत्रित करने, साफ-सफाई व्यवस्था, फायर बिग्रेड, एम्बुलेंस एवं मेडिकल टीम की तैनाती, बेहतर यातायात व्यवस्था इत्यादि के निर्देश भी दिए। इसके अलावा आमंत्रण पत्र के वितरण, अन्य कर्मचारियो की ड्यूटी तय करने, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने, शासकीय भवनों में रोशनी व्यवस्था के संबंध में भी दायित्व सौंपे गए।
कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय, शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय में भी गरिमामय ढंग से आयोजित किए जाएंगे। जनपद एवं नगरीय निकाय मुख्यालय पर भी ध्वजारोहण होगा। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शासकीय दायित्वों का बेहतर निर्वहन करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरूस्कृत किया जाएगा। इसके लिए भी चयन समिति गठित की गई है। सभी विभाग प्रमुखों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरूस्कार हेतु अधिकारी-कर्मचारियों की सूची अनिवार्य रूप से आगामी 11 अगस्त तक प्रेषित करने के निर्देश भी दिए गए। विभिन्न शासकीय विभागों के सहयोग एवं समन्वय से समाज हित में बेहतर कार्य करने वाले लोगों को भी पुरूस्कृत करने का निर्णय लिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक सांईं कृष्ण एस थोटा सहित जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी, अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know