बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़
लोनी वर्धमान सरस्वती शिशु मंदिर बलराम नगर श्रीमती सुनीता राजेश सोम सभासद वार्ड न. 42 द्वारा भव्य तीज महोत्सव 2025 आयोजन किया गया,इस महोत्सव में लगभग 1000 महिलाओ के साथ बच्चों ने भी भाग लिया तीज महोत्सव के कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,जैसे संगीत प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, सौंदर्य प्रतियोगिता,लेमन रेस, बेलून प्रतियोगिता!इन प्रतियोगिताओ मे सभी बहनो ने एवं बच्चों ने भी भाग लेने के साथ कई बहनो एवं बच्चों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया, कार्यक्रम मे मातृशक्ति के स्वास्थ्य को लेकर योग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया, *निर्णायक मण्डल के रूप में* दिव्या त्यागी उर्वशी जैन एवं सुषमा त्यागी रही मंच संचालिका के रूप में महिला पतंजलि योग समिति की सदस्य आरती देवल रही।मुख्य अतिथि के रूप मे ममता त्यागी जिला पंचायत अध्यक्षा रही एवं विशिष्ट अतिथि डॉ कौमुदी चौधरी जिला उपाध्यक्ष जिला गाजियाबाद विनीता सिंह पार्षद नगर पालिका परिषद लोनी सुमेघा बंसलपार्षद नगर पालिका परिषद लोनी गाजियाबाद प्रीति जैन जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा गाजियाबाद रही, कार्यक्रम के समापन मे सुनीता राजेश सोम द्वारा सभी बहनो का व कार्यक्रम मे लगे सभी सहयोगीयों को धन्यवाद दिया,
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know