बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज
लोनी थाने में दी तहरीर* *- इकरा हसन पर टिप्पणी पर एसटी हसन ने विवादित बयान देते हुए कहा था जोधाबाई की तरह किसी को भी पेश करें राणा, इस्लाम में बहुविवाह की स्वीकृति* *-विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने हसन के बयान पर कहा, हिंदुओं की बहू-बेटियों के खिलाफ अस्वीकार्य है टिप्पणी, साजिशन दंगा और सौहार्द बिगाड़ना चाहते है हसन*-कहा एसटी हसन साजिश के तहत हिंदुओं के खिलाफ देते है बयान, कांवड़ियों की तुलना आतंकियों से करना और महारानी पद्मावती पर हसन के अमर्यादित बयानों का किया उल्लेख* लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने समाजवादी नेता एवं पूर्व सांसद एस.टी. हसन द्वारा 20 जुलाई 2025 को एबीपी न्यूज़ चैनल पर दिए गए साक्षात्कार में हिन्दू समाज की करोड़ों बहन-बेटियों का अपमान करने वाले आपत्तिजनक बयान के खिलाफ लोनी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के लिए शिकायत दी है। विधायक ने कहा हसन का बयान कि किसी को भी पैसे करें जोधाबाई की तरह... सनातनी बेटियों का अपमान है यह सांप्रदायिक तनाव और दंगा भड़काने का प्रयास है।
विधायक ने हसन के पुरानी टिप्पणियों का उललेख करते हुए कहा यह पहला मौका नहीं है; इससे पहले भी हसन कांवड़ यात्रियों को आतंकियों से तुलना करने और महारानी पद्मावती पर अमर्यादित टिप्पणी जैसे विवादों में रहे हैं।
भारतीय न्याय संहिता 2023 और आईटी अधिनियम 2000 के तहत यह बयान दंडनीय अपराध है। विधायक ने मांग की है कि सपा नेता के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि प्रदेश व देश में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know