बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना गौरा चौराहा क्षेत्रांतर्गत मुस्लिम संप्रदाय के एक व्यक्ति द्वारा हिन्दू संप्रदाय के लड़कियों को टार्गेट बनाकर उनसे दोस्ती व प्रेम प्रसंग का नाटक कर पैसों का लालच देकर उनके साथ दुष्कर्म जैसे जघन्य कृत्य करने वाले अभियुक्त के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार किया गया। 
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है
थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर क्षेत्र के निवासी द्वारा दिनांक 17.07.25 को एक लिखित शिकायती सूचना दिया कि विपक्षी आसिफ पुत्र शमीम नि0 ग्राम महुवा थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर द्वारा मेरी 20 वर्षीय पुत्री व मेरे साढू की 23 वर्षीय लड़की को धन का लालच देकर उनके साथ दुष्कर्म किया है और जब हम इसकी शिकायत उससे किये तो विपक्षी द्वारा जानमाल की धमकी दी गयी । प्राप्त सूचना के आधार पर थाना गौरा चौराहा पर मु0अ0स0 78/25 धारा 64(1),351(3),352 बीएनएस एक्ट पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की गयी ।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा थाना गौरा चौराहा क्षेत्रांतर्गत हुई पैसों का लालच देकर लड़कियों से दुष्कर्म करने की घटना के संबंध में प्रभावी वैधानिक कार्यवाही कर शीघ्र अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री विशाल पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 18.07.25 को  मु0अ0स0 78/25 धारा 64(1),351(3),352 बीएनएस में वांछित अभियुक्त आसिफ पुत्र शमीम नि0 ग्राम महुवा थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर को ग्राम महुआ के बाहर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।
 अभियुक्त आसिफ से घटना के संबंध में पूछताछ की गयी व उसके द्वारा प्रयोग में लाये जा रहे मोबाइल का पुलिस टीम द्वारा अवलोकन किया गया तो घटना से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य मिले और अभियुक्त ने बताया कि हमारे पास एक ट्रैक्टर ट्राली, रोटावेटर व कृषि कार्य से संबंधित कई उपकरण है गांव के व आस पास के गांव में ट्रैकटर संबंधित कोई काम पड़ता है तो लोग मुझे फोन करके बुला लेते हैं मेरे खिलाफ मुकदमा लिखाने वाले के यहां भी मोबाइल से खेत जोतने व अन्य ट्रैक्टर संबंधित काम के लिए बुलाते थे उसी मोबाइल पर मैं किसी न किसी बहाने बात करता था और जब फोन लड़की उठाती थी तो उससे अच्छी अच्छी बातें  व गिफ्ट देने की बात करता था और उनसे झूठे प्रेम करने का नाटक करके उनकी लड़की व उनके रिश्तेदार की लड़की से मैने दोस्ती कर लिया और दोनो लड़कियों को यही बताता था कि सिर्फ तुम्ही से मैं प्रेम करता हूँ और दोनो को पैसे व गिफ्ट देने का लालच देकर अलग अलग अकेले में मिलता था। 
     
                 हिन्दी संवाद न्यूज से
                  रिपोर्टर वी. संघर्ष
                      बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने