नई दिल्ली के कंस्टीटूशन क्लब ऑफ़ इंडिया मे, 2nd एशियन योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप मे बिना रुके कार्यक्रम को सफल बनाने वाले वालंटियर्स को योगासना इंद्रप्रस्थ द्वारा विशेष सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, वर्ल्ड योगासना/ योगासना भारत के महासचिव योगाचार्य डॉ जयदीप आर्य जी के आशीर्वाद व मार्गदर्शन मे , कार्यक्रम दिल्ली योगासना इंद्रप्रस्थ के अध्यक्ष रचित कौशिक के निर्देशन मे सम्पन हुआ, कार्यक्रम मे चयनित वॉलंटियर को बुला कर उनका अनुभव साझा करवाया व कार्यक्रम मे आए चयनित वॉलंटियर को स्मृति चीन व एशियन गेम्स का मस्केट दे कर सम्मान किया गया, कार्यक्रम मे सभी के लिए लंच की विवस्था भी रही, योगाचार्य डॉ जयदीप आर्य ने सभी चयनित वॉलंटियर का मार्गदर्शन व उत्साहवर्धन किया साथ ही बताया की योगासना भारत मे युवाओ के लिए भविष्य मे बहुत अवसर मिलना तय है, कार्यक्रम मे विशेष उपस्थित रही, विष्णु कुमार (कोषाध्यक्ष वर्ल्ड योगासना) उत्तरप्रदेश योगासना से ऋषि पल, रोहित कौशिक, सर्वेश उपाध्याय, कपिल शर्मा योगासना इंद्रप्रस्थ से राम चावला, कमल किशोर, अंशु त्यागी आदि ने भाग लिया

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने