बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र में बुधवार को खेत में मिली महिला सिपाही विमलेश पाल की लाश ने पूरे पुलिस महकमे को हिलाकर रख दिया था। शुरुआत में हर कोई हैरान था कि इस जघन्य वारदात को किसने अंजाम दिया होगा। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और जो खुलासा हुआ, उसने न सिर्फ पुलिस विभाग, बल्कि पूरे समाज को स्तब्ध कर दिया।
पुलिस के दावे के अनुसार, महिला सिपाही विमलेश पाल का हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि उसका अपना पति और खुद एक पुलिस कॉन्स्टेबल इंद्रेश मौर्य था।
इंद्रेश हरदोई में तैनात था, और विमलेश व इंद्रेश की कोर्ट मैरिज हो चुकी थी। दोनों के बीच का रिश्ता पहले से ही काफी जटिल था। चौंकाने वाली बात यह भी सामने आई कि साल 2024 में, विमलेश ने आरोपी इंद्रेश मौर्य पर रेप का मुकदमा भी दर्ज करवाया था, हालांकि बाद में दोनों के बीच समझौता हो गया था।
जांच में पुलिस ने दावा किया कि इंद्रेश, विमलेश को पत्नी की तरह नहीं रखना चाहता था। विमलेश बार-बार इंद्रेश से समाज के सामने उसे अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करने और रखने की बात कहती थी। इसी रिश्ते से छुटकारा पाने के लिए इंद्रेश ने विमलेश की हत्या की खौफनाक साजिश रची।
पुलिस के मुताबिक, इंद्रेश ने पहले विमलेश का गला घोंटकर उसे अधमरा किया। इसके बाद, उसने कार के पाने से विमलेश के सिर पर वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी इंद्रेश ने विमलेश के नाम पर 5-5 लाख रुपये के दो लोन भी ले रखे थे, और उनके बीच पैसों का लेन-देन भी होता था, जिसे लेकर विवाद बढ़ गया था।
विमलेश की हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी पुलिस कॉन्स्टेबल इंद्रेश मौर्य को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले ने एक बार फिर रिश्तों में भरोसे और कानून के रखवालों की भूमिका पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
भारत
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know