बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़
दिल्ली के जे एल एन स्टेडियम fitindia संडे ऑन साइकिल 28th संस्करण का समापन हुआ, विशेष पार्टनर योगासना भारत रहा, कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री माननीय डॉ. मनसुख मंडाविया, मुख्यमंत्री दिल्ली रेखा गुप्ता, इंडियन ओयलैंपिक अध्यक्ष पी टी उषा,कुलदीप वत्स, ( प्रेसिडेंट दिल्ली ओलिंपिक एसोसिएशन), विशेष आमंत्रित मुख्य अतिथि योगासना भारत से कोषाध्यक्ष रचित कौशिक उपस्थित रहे, माननीय डॉ मनसुख मंडाविया इस अवसर पर "साइकिल चलाने के लाभ" को बताते हुए, और कहाँ ज़ब आप एक पेंडल साइकिल पर लगाते है, तो आप देश को पावर हाउस बना रहे, हर संडे साइकिल चलाइये, और देश को शक्ति का पावर हाउस बनाइये,
यह कार्यक्रम जीवंत स्वदेशी प्रदर्शनों, ऊर्जावान ज़ुम्बा सत्रों और विभिन्न प्रकार की आकर्षक फिटनेस गतिविधियों के साथ जीवंत हो गया, जिससे यह सभी के लिए वास्तव में सक्रिय और स्वस्थ रविवार बन गया!
और उत्साह अभी खत्म नहीं हुआ है
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know