भाषा विविः नैक मूल्यांकन का दूसरा दिवस

नैक पीयर टीम ने किया भाषा विश्वविद्यालय में त्रिदिवसीय नैक मूल्यांकन का निरीक्षण

लखनऊ : 03 जून, 2025

विदित है कि छ।।ब् (छंजपवदंस ।ेमेउमदज ंदक ।बबतमकपजंजपवद ब्वनदबपसद्ध द्वारा मूल्यांकन का उद्देश्य किसी भी शैक्षणिक संस्था की गुणवत्ता का आकलन करना होता है इसी क्रम में ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ में नैक पीयर टीम द्वारा त्रिदिवसीय निरीक्षण चल रहा है।
निरीक्षण के दूसरे दिन नैक टीम द्वारा भाषा विश्वविद्यालय की प्रयोगशालाओं (संइे) की स्थिति, संसाधनों, उपकरणों, सुरक्षा मानकों, विद्यार्थियों की प्रयोगात्मक गतिविधियों आदि की गुणवत्ता और प्रभावशीलता का निरीक्षण हुआ। जिसमें प्रायोगिक कार्यों, तकनीकी संसाधनों, नवाचार (पददवअंजपवद) इत्यादि के बारे में जांच की गई।
नैक पीयर टीम द्वारा निरीक्षण के दूसरे दिन जिम्नेजियम, मैकेनिकल वर्कशॉप, मीडिया लैब, इंग्लिश लैब, मैकेनिकल इंजियरिंग लैब, उर्दू लैंग्वेज लैब, नेटवर्किंग लैब, पायथन लैब, हाईब्रिड लेक्चर हॉल, एआई लैब, मूट कोर्ट, सोलर पैनल, लीगल एड क्लीनिक, अटल हॉल अवधी शोधपीठ, आईकेइस सेल, आर्ट गैलरी, डिस्पेंसरी, बैंक और फार्मेसी की विभिन्न प्रयोगशालाओं, सेल और वर्कशॉप का निरीक्षण किया।
नैक पीयर टीम ने लैब और वर्कशॉप के साथ ही प्रयोगशाला की साफ-सफाई और संरचना, उपकरणों की उपलब्धता और कार्यशीलता, सुरक्षा उपाय (जैसे फायर एक्सटिंग्विशर, फर्स्ट एड, वेंटिलेशन आदि), छात्रों की सहभागिता और प्रैक्टिकल रिकॉर्ड, तकनीकी सहायक स्टाफ की उपस्थिति, आईसीटी (प्ब्ज्) संसाधनों का प्रयोग, इनोवेटिव प्रैक्टिस और शोध कार्य आदि की समीक्षा की। नैक पीयर टीम द्वारा दोपहर में विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिये गांवों में जाकर वहां के लोगों से बातचीत की। विश्वविद्यालय द्वारा कराए जा कार्यों की समीक्षा की।
नैक पीयर टीम द्वारा निरीक्षण के तीसरे सत्र में विश्वविद्यालय के एल्युमिनाई से मिलकर उनके साथ बातचीत करके अनुभवों का जाना। नैक पीयर टीम द्वारा एक सत्र के अंतर्गत विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स रिप्रेजेंटेटिव के साथ भी मिलकर टीम ने सवाल जवाब किए।
नैक पीयर टीम ने दिन के अन्तिम सत्र में वित्त विभाग, फार्मेसी, स्कॉलरशिप, पीएचडी सेक्शन, आईक्यूएसी ऑफिस, परीक्षा, समर्थ सेक्शन, रजिस्ट्रार ऑफिस के साथ ही शाम में विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद के माननीय सदस्यों के साथ हाईब्रिड मोड में जांच पड़ताल की।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने