मुख्यमंत्री ने जनपद मुजफ्फरनगर में सन्त स्वामी ज्ञान भिक्षुक दास जी
महाराज की 65वीं पुण्यतिथि एवं सतगुरु समनदास जी महाराज की पुण्य स्मृति
में आयोजित विशाल सन्त समागम एवं सत्संग कार्यक्रम को सम्बोधित किया
मुख्यमंत्री ने संत शिरोमणि सतगुरु रविदास सतगुरु समनदास
आश्रम के मुख्य द्वार का लोकार्पण किया तथा संत स्वामी ज्ञान भिक्षुक
दास जी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं
सतगुरु समनदास जी महाराज की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की
दिव्य सन्तों ने समाज को एकता की राह दिखायी, यह राह हमें सुरक्षा और
संरक्षण की गारन्टी प्रदान करती, हमारे उत्थान का मार्ग प्रशस्त करती : मुख्यमंत्री
जब अच्छी सरकार आती है और पूज्य सन्तों का मार्गदर्शन मिलता है, तो सब
अच्छा ही अच्छा होता, अच्छा करने के लिए अच्छी सोच का होना आवश्यक
डबल इंजन सरकार अच्छी सोच के साथ आम
जनमानस के कल्याण के लिए कार्य कर रही
सन्त रविदास जी ने सामाजिक आडम्बरों और कुरीतियों के प्रति समाज
को जागरुक किया, कर्म पर विश्वास करने की प्रेरणा प्रदान की
प्रधानमंत्री जी ने सन्त रविदास जी महाराज की इन बातों का अक्षरशः पालन किया
प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से सन्त रविदास जी महाराज की
जन्मभूमि सीरगोवर्धन, काशी को फोर लेन सड़क से जोड़ा गया
सन्त रविदास जी के आश्रम को भव्य रूप प्रदान करने
के साथ-साथ उनकी सुन्दर प्रतिमा स्थापित की गई
सन्त रविदास जी महाराज की प्रेरणा को शुकतीर्थ में आगे बढ़ाने
का कार्य सन्त स्वामी ज्ञान भिक्षुक दास जी महाराज ने किया
अगली बार जब हम इस आयोजन पर एकत्रित होंगे, श्रीसतगुरु
समनदास जी महाराज के पावन आश्रम के सामने भी सतगुरु रविदास और
पूज्य समनदास जी महाराज की स्मृति में घाट का निर्माण पूर्ण कर चुके होंगे
बाबा साहब डॉ0 भीमराव आंबेडकर ने देश को संविधान प्रदान किया, प्रधानमंत्री
जी ने बाबा साहब के नाम पर पहली बार पंचतीर्थों का निर्माण कराया
प्रधानमंत्री जी ने 26 नवम्बर की तिथि को बाबा साहब डॉ0 भीमराव
आंबेडकर की स्मृति में संविधान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया
लखनऊ : 11 जून, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेशवासियों को ज्येष्ठ पूर्णिमा की बधाई देते हुए कहा कि दिव्य सन्तों ने समाज को एकता की राह दिखायी। यह राह हमें सुरक्षा और संरक्षण की गारन्टी प्रदान करती है। हमारे उत्थान का मार्ग प्रशस्त करती है। सम और विषम परिस्थितियों में हमें लड़ने की प्रेरणा प्रदान करती है। जब अच्छी सरकार आती है और पूज्य सन्तों का मार्गदर्शन मिलता है, तो सब अच्छा ही अच्छा होता है। अच्छा करने के लिए अच्छी सोच का होना आवश्यक है। डबल इंजन सरकार अच्छी सोच के साथ आम जनमानस के कल्याण के लिए कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री जी आज शुकतीर्थ, जनपद मुजफ्फरनगर में सन्त स्वामी ज्ञान भिक्षुक दास जी महाराज की 65वीं पुण्यतिथि एवं सतगुरु समनदास जी महाराज की पुण्य स्मृति में आयोजित विशाल सन्त समागम एवं सत्संग कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने संत शिरोमणि सतगुरु रविदास सतगुरु समनदास आश्रम के मुख्य द्वार का लोकार्पण किया तथा संत स्वामी ज्ञान भिक्षुक दास जी महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने आश्रम में सतगुरु समनदास जी महाराज की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मध्यकाल में जब यह देश गुलामी की बेड़ियों से जकड़ा हुआ था तथा विदेशी आक्रान्ताओं द्वारा भारत की धर्म और संस्कृति को रांदा जा रहा था, तो उस कालखण्ड में भारत के सनातन धर्म की प्राचीन नगरी काशी के सीर गोवर्धन में एक ज्योति पुंज के रूप में सतगुरु रविदास जी महाराज का आविर्भाव हुआ। उन्होंने अपनी कर्मसाधना के माध्यम से जो प्रेरणा प्रदान की, वह आज भी पूरे देश के लिए मार्गदर्शक का काम कर रही है।
सन्त रविदास जी ने सामाजिक आडम्बरों और कुरीतियों के प्रति समाज को जागरुक किया। उन्होंने कर्म पर विश्वास करने की प्रेरणा प्रदान की। आध्यात्मिक चेतना का जागरण किया। सन्त रविदास जी महाराज का ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ कथन जीवन में आन्तरिक पवित्रता और निर्मलता का प्रतीक है। उन्होंने समाज को सामाजिक बुराइयों से दूर रहने की प्रेरणा प्रदान की।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सन्त रविदास जी महाराज के गुरु रामानन्द जी महाराज ने कहा था कि ‘जाति-पाति पूछे नहीं कोई। हरि को भजै सो हरि का होई।। इस परम्परा के आगे बढ़ने पर सन्त रविदास जी ने कहा था कि ‘ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न, छोट-बड़ो सब सम बसै, रैदास रहे प्रसन्न’। उन्होंने कहा था कि रविदास तब प्रसन्न रहेगा, जब बिना भेदभाव के सभी को समान अधिकार प्राप्त होंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सन्त रविदास जी महाराज की इन बातों का अक्षरशः पालन किया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से देश के 81 करोड़ लोगों को कोरोना कालखण्ड से लेकर अब तक निःशुल्क अन्न वितरित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि देश में 04 करोड़ गरीबों को बिना भेदभाव के आवास, गरीबों के लिए उज्ज्वला योजना का कनेक्शन, 12 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय का निर्माण, आयुष्मान भारत कार्ड तथा अन्य अनेक योजनाओं का लाभ प्राप्त होना सन्त रविदास जी महाराज की प्रेरणा से सम्भव हो पाया है। प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से सन्त रविदास जी महाराज की जन्मभूमि सीरगोवर्धन, काशी को फोर लेन सड़क से जोड़ा गया है। सन्त रविदास जी के आश्रम को भव्य रूप प्रदान करने के साथ-साथ उनकी सुन्दर प्रतिमा स्थापित की गई है। उनके नाम पर एक पार्क का निर्माण भी सम्पन्न हो चुका है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सन्त रविदास जी महाराज की प्रेरणा को शुकतीर्थ में आगे बढ़ाने का कार्य सन्त स्वामी ज्ञान भिक्षुक दास जी महाराज ने किया है। शुकतीर्थ भारत की सनातन धर्म परम्परा का पौराणिक तीर्थ है। 05 हजार वर्ष पूर्व शुकदेव जी महाराज ने राजा परीक्षित को भागवत की पहली कथा इसी धाम पर सुनाई थी। उन्होंने उन्हें जीवन में ज्ञान और भक्ति के महत्व के बारे में अवगत कराया था। दुनिया का कोई भी मत, मजहब और सम्प्रदाय 05 हजार वर्ष की प्राचीनता का दावा नहीं कर सकता। यह अधिकार केवल सनातन धर्म को है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज सन्त स्वामी ज्ञान भिक्षुकदास जी महाराज की 65वीं पुण्य तिथि मनायी जा रही है। सतगुरु समनदास जी महाराज की स्मृति में भण्डारे का आयोजन किया गया है। यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित हुए हैं। माँ गंगा भारत की सनातन धर्म परम्परा की अविरल और अग्रज धारा है, जो सम और विषम परिस्थितियों में हम सभी के उद्धार का मार्ग प्रशस्त करती है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अगली बार जब हम इस आयोजन पर एकत्रित होंगे, तो सतगुरु रविदास मिशन से जुड़े हुए श्रीसतगुरु समनदास जी महाराज के पावन आश्रम के सामने भी सतगुरु रविदास और पूज्य समनदास जी महाराज की स्मृति में घाट का निर्माण पूर्ण कर चुके होंगे। यहां की सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा। पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। यहां के सौन्दर्यीकरण के कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा। सत्संग सभागार की स्थापना का कार्य भी किया जाएगा, ताकि आने वाले समय में श्रद्धालुओं को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्ष 1947 में देश आजाद हुआ। बाबा साहब डॉ0 भीमराव आंबेडकर ने देश को संविधान प्रदान किया। आजादी के बाद बाबा साहब को जो सम्मान मिलना चाहिए था, वह सम्मान नहीं मिला। प्रधानमंत्री जी ने बाबा साहब के नाम पर पहली बार पंचतीर्थों का निर्माण कराया। बाबा साहब के जन्म स्थान महू, मध्य प्रदेश में उनका भव्य स्मारक बन चुका है। बाबा साहब ने लंदन के जिस भवन में रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त की, वहां भारत की अनुसूचित जाति, जनजाति के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास तथा बाबा साहब के भव्य स्मारक का निर्माण करवाया। विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्था भी की गई।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बाबा साहब ने दिल्ली के जिस भवन में रहकर अपनी उच्च शिक्षा के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया, वहां प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से बाबा साहब के अन्तरराष्ट्रीय स्मारक तथा सांस्कृतिक केन्द्र का निर्माण किया गया। बाबा साहब की दीक्षाभूमि नागपुर में भी भव्य स्मारक बनवाया गया। चैत्य भूमि मुम्बई में भी बाबा साहब के भव्य स्मारक तथा विशाल प्रतिमा की स्थापना का कार्य सम्पन्न हुआ। प्रधानमंत्री जी ने 26 नवम्बर की तिथि को बाबा साहब डॉ0 भीमराव आंबेडकर की स्मृति में संविधान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया।
इस अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अनिल कुमार, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल, ऊर्जा राज्य मंत्री श्री सोमेन्द्र तोमर एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, सन्तगण तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
-------
.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know