बलरामपुर- बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पचपेड़वा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान, पीयूष कुमार सक्सेना वरिष्ठ सहायक, शोभित श्रीवास्तव एल टी,अर्पित सिंह एक्स रे टेक्नीशियन, रियासत अंसारी एल ए, विनोद कुमार शुक्ला एल टी, उर्मिला यादव ,वैभव कुमार यादव, अल्का सिंह वार्ड ब्वॉय,अनीश अहमद बीपीएम, अखिलेश कुमार ओटी टेक्नीशियन अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित पाए गए सभी कर्मियों का वेतन रोकने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा डॉ विजय कुमार को निर्देशित किया। निरीक्षण के समय 154 मरीजों का ओपीडी में उपचार किया गया था,भर्ती मरीजों की संख्या 15 थी, पैथालॉजी जांच की संख्या 39 थी। चिकित्सालय परिसर में साफ-सफाई असंतोषजनक पाया गया था। सीएमओ ने जनरल वार्ड , प्रसव कक्ष तथा हीट वेव वार्ड का निरीक्षण कर उपस्थित चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों को मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा के स्टाफ उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know