*16 मई 2025* 

*दलितों, वंचितों गरीबों की कॉलोनियां बनें स्मार्ट : डॉ. राजेश्वर सिंह ने सीएम को दिया प्रस्ताव*

*निर्बल आय वर्ग कॉलोनियों के रूपांतर के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनें कमेटी - डॉ. राजेश्वर सिंह*

*काशीराम कॉलोनियों को ‘स्मार्ट कॉलोनी’ में बदलने की दिशा में सार्थक पहल : मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर डॉ. राजेश्वर सिंह ने रखी विस्तृत कार्ययोजना*

 *क्या अब बदलेगी काशीराम कॉलोनियों की तस्वीर? – डॉ. राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजा दूरदर्शी विकास खाका* 

 *गरीबों के लिए बनीं कॉलोनियों के पुनरोद्धार के लिए बने उच्चस्तरीय स्थाई समिति – डॉ. राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री से की मांग* 

 *काशीराम कॉलोनियों में आधारभूत विकास के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित हो स्थाई समिति - डॉ. राजेश्वर सिंह* 

 *लखनऊ।* सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने पूर्ववर्ती सरकार में दलितों, वंचितों के लिए बनाई गईं काशीराम कॉलोनियों एवं अन्य निर्बल आय वर्ग की आवासीय योजनाओं को मूलभूत सुविधाओं से समृद्ध ‘स्मार्ट कॉलोनी’ में रूपांतरित करने हेतु एक विस्तृत प्रस्ताव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रेषित किया है।

इस पत्र में उन्होंने सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित 1. काशीराम आवासीय परिसर, गहरू 2. काशीराम आवासीय परिसर, सदरौना 3. निर्बल वर्ग आवासीय परिसर, मवैइया सहित प्रदेश की अन्य समान प्रकृति की बस्तियों का उल्लेख करते हुए, उनके समग्र विकास की दिशा में ठोस कार्ययोजना प्रस्तुत की है।

 *डॉ. सिंह ने अपने पत्र में कॉलोनियों को स्मार्ट कॉलोनी में परिवर्तित करने हेतु निम्न आवश्यकताओं पर बल दिया:* 

रंगाई-पुताई एवं कॉलोनी का समग्र सौंदर्यीकरण, सामुदायिक केंद्रों व पार्कों की स्थापना, जल निकासी व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण, सड़कों, सीवर लाइन, और पेयजल पाइप लाइन का निर्माण, स्वास्थ्य एवं वेलनेस सेंटर, डाकघर, एटीएम जैसी सेवाओं की उपलब्धता, विद्यालयों और अन्य शैक्षिक संस्थानों की स्थापना।

 *मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक स्थायी निगरानी समिति का हो गठन -* 

साथ ही, उन्होंने सुझाव दिया कि इन कार्यों की समुचित निगरानी और प्रभावी क्रियान्वयन हेतु मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक स्थायी निगरानी समिति का गठन भी किया जाए।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए कहा, "हर नागरिक को गरिमा मिले, हर बस्ती को सुविधा प्राप्त हो यही योगी सरकार का लक्ष्य है, यही हमारा प्रयास है।"

यह प्रस्ताव न केवल सरोजनीनगर की बस्तियों के परिवर्तन की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि समूचे प्रदेश के शहरी पुनरुत्थान की नीति को भी नई दिशा देने वाला है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने