सरूपगंज: राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ सरूपगंज एव श्री गणेश युवा सेवा संगठन सिरोही के तत्वावधान में रविवार से ग्रीष्मकालीन जल सेवा कस्बे के रेलवे स्टेशन पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश प्रजापत, पूर्व सचिव एवम आर.पी. मोहनलाल परमार,सचिव प्रताप राम प्रजापत स्टेशन अधीक्षक चंद्रपाल सिंह के मुख्य आतिथ्य में शुरु किया गया। कस्बे के रेलवे स्टेशन पर स्काउट गाइड की ओर से भीषण गर्मी में यात्रियों को निशुल्क शीतल जल सेवा की जाती है। इस वर्ष भी स्काउट गाइड के छात्रों की ओर से यह सेवा शुरू की गई। विगत 4 वर्षों से स्काउट गाइड द्वारा यह सेवा की जा रही है। इस दौरान रणजीत जीनगर, जितेंद्र बासफोड़ ,दीपक कलावंत,आकाश सिंधी, मुकेश भाट, आशीष भूरा,हेमंत ,अविनाश , तन्मय , श्रवण कई लोग मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know