बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़ 
40 कॉलोनीयों व आधा दर्जन गावों से  झाँकिया लेकर आए लोग। हिन्दू रक्षा दल कि सनातनोदय यात्रा रविवार को सुबह 11 बजे लोनी के 100 फूटा रोड बिजली घर से आरंभ हुई और गढ़ी कटिया जाकर समापन हुई यात्रा का प्रचण्ड रूप देख सबको राम राज का हुआ एहसास श्री हनुमान जन्मोत्सव पर हिन्दू रक्षा दल द्वारा प्रतेक वर्षा कि भांति इस वर्ष भी लोनी में विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें करीब 20 हजार लोगो ने एक साथ लोनी तिराहे पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान लोनी तिराहा का नजारा अकल्पनीय रहा जहाँ तक नजर गयी भगवा ही भगवा दिख रहा था भीड़ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यात्रा का अथिति रथ लोनी तिराहे पर था और अंतिम अभी 100 फूटे बिजली घर पर ही था यात्रा में सेकड़ो झांकिओ समेत ट्रेक्टर, DJ रथ शामिल थे । श्रद्धांलुओं ने जय हनुमान ज्ञान गुण सागर पाठ से मार्ग को गुंजायमान कर दिया। शोभायात्रा में सुंदर झाँकिआ ढ़ोल नगाड़े, डीजे के के सुंदर भजनो के आगे तेज धुप का भी लोगो का नहीं बिगाड़ पाई कुछ। सुरक्षा व्यवस्था के लिए चारो थानो कि पुलिस फोर्स के साथ ही बाहर से भी फोर्स बुलाई गई थी पुलिसकर्मी शोभायात्रा के मार्ग पर जगह जगह तैनात रहे।
शोभायात्रा से हिन्दू रक्षा दल ने हिन्दुओं कि एकता का परिचय देने का प्रयास करा हिन्दू रक्षा दल प्रदेश अध्यक्ष अमित प्रजापति  ने लोनी तिराहे पर हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद सबको सम्बोधित करते हुए एक रहने कि अपील करी विभिन्न कॉलोनीयों जैसे, गिरी मार्किट,विकास कुंज, 25 फूटा सरस्वती विहार, विकास नगर, बलराम नगर, राजीव गार्डन, राम विहार, बंथला गांव, नाई पूरा, आदेश नगर, रूप नगर, राज नगर,राम पार्क, रानप गाँव, गीतांजलि विहार, आदेश नगर, संगम विहार, नाला रोड, इंद्रा पूरी, पूजा कॉलोनी,व आधा दर्जन गांव से  सुंदर झाँकिया लेकर लोग लाए थे जो देखने लायक थी सभी ने एक संदेश देने कि कोशिश कि जैसे - लव जिहाद से बहन बेटी को बचाना, गऊ रक्षा, हिन्दू परिवारों को जिहादिओं से बचाना, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, यात्रा में प्रदेश के बड़े कलाकारों ने आकर्षित प्रस्तुति दी।
यात्रा मार्ग पर यात्रा का स्वागत के लिए स्थानीय लोगो व व्यापर मंडल द्वारा पुष्प वर्षा व जगह जगह ठंडा पानी व भंडारे का आयोजन किया यात्रा कि वजह से कई जगह रूट भी डायवर्जन रहा जिसकी वजह से सड़को पर वाहनों कि गति धीमी रही।
यात्रा में मुख्य अथिति के रूप में दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने मंच से भारत को हिन्दू राष्ट्रीय घोषित कराने कि मांग कि। इस वर्ष यात्रा में कुछ विशिष्ट अथिति भी देखने को मिले अजब दास ( महामंडलेश्वर),
विष्णु शंकर जैन ( सुप्रीम कोर्ट हिन्दू पक्षकार आधिवक्ता),विनोद तोमर जी ( भारत कुश्ती संघ सचिव) ,दिव्या काकरान (अर्जुन अवार्ड ),दीपक शर्मा ( जेलर), निशांत कुमार उर्फ़ पुष्पा भाऊ, हर्षा रिछारिया ( इनफ्लुएंसर)
मनीष कुमार ( प्रशासनिक अधिकारी संचार मंत्रालय ), अनिल प्रमुख, ईश्वर मावी,अनिल शर्मा जी, 
इस मौके पर दिल्ली एन सी आर (नोएडा,बुलंदशहर, उत्तराखंड, बदांयू, मेरठ, उत्तराखंड, दिल्ली आदि सभी स्थानों से सेकड़ो लोग सम्मिलित रहे। जिसमे लोनी का संत समाज समस्त समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि सम्मिलित रहे। प्रमुख स्वयंसेवक के रूप में संजीव जंगाला व नितिन प्रजापति, अविनाश वर्मा,सुरेंदर भैया, मुख्य कार्यकरणी, सुधीर बघेल मुख्य यात्रा संयोजक व टोली सयोजक ,श्रवण चंदेल, दीपक पीलवान, सुमित सूद,विनोद प्रजापति, सौराज सैन, सन्नी राठौर ,सुरेश जी, मनीष , गौरव, विनय, अमित , सुशील प्रजापति, बिजेंद्र कश्यप, वेद प्रकाश, मनीष , हरीश , राहुल कौशिक, नीरज कश्यप, मोहित, नीरज, विशाल शाह, जोनी प्रजापति, सोनू सैन, विजय, आकाश, विक्की, संजय नेता जी, सुनील, सागर प्रजापति ,शोभित मलिक, आशीष देव, हेमकर मिश्रा, ऋषभ हिन्दू, पारस कांगड़ा, मनोज प्रजापति, अमित सुक्रलिया, राजेश, मोहित प्रजापति, मोहित चन्दरवंशी, रवि, पंकज जी, विकाश जी, अशोक जी, राहुल भारद्वाज, गौरव भटनागर, सौरव बजरंगी,विक्की, दीपक जी, जितेंद्र पार्चा,नीरज लोहरा, अरविंद राज, बंटी चंदेल, प्रदीप शर्मा, प्रदीप प्रजापति,कमल जी, प्रदीप जी, ललित जी , शिवम, मनोज ठाकुर, अक्षय यादव, मोहित, रवि, अजय, दुर्गा जी, राहुल, संतोष जी,सन्नी गहलोत, ललित राणा, अभिषेक, तुलसी कश्यप, गौरव ठाकुर, गौरव, अनिल स्वामी, दोजी राम,राजा कोहली, सन्नी राठौर, मोंटी प्रजापति, प्रवीण प्रजापति, मोहित वर्मा, सचिन, प्रमोद, दयाराम, संदीप यादव, ललित जी, नीरज कश्यप, राहुल जी, शिवम वर्मा , रिंकू प्रजापति, सन्नी बजरंगी, मनीष सूर्यवंशी, मनीष शर्मा, शिवांग जी, राज ठाकुर, दीपक जी आदि के साथ हजारो कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने