औरैया // जिले के दिबियापुर नगर के समीप कंचौसी मोड के पास गांव लुखरपुरा में कृषि विज्ञान केंद्र गवरी विकासखंड भाग्य नगर अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन के तहत फसल गेहूं की कटाई में उन्नत दराती का आँकलन किया गया जिसमें केंद्र के वैज्ञानिक डॉ रश्मि यादव ने गेहूं काट रही कृषक महिलाओं से खेत पर जाकर उन्नत दराती के बारे में प्रश्न उत्तर कर महिलाओं से उनकी प्रतिक्रिया पर वार्ता की, गांव की राधा प्यारी ने बताया कि यह दराती हल्की चलती है इसमें फसल काटने के लिए ताकत नहीं लगानी पड़ती और फसल अच्छी तरह से काटती है गांव की मधु मधु ने बताया कि यह दराती पहले की दराती की अपेक्षा पकड़ने में अच्छी है और फसल अच्छे से कटती है वही दूसरी ओर पिंकी ने बताया कि इस दराती से कलाइ व उंगलियों में दर्द नहीं होता है और थकान कम लगती है वही रामदेवी ने बताया कि यह फसल काटते समय उलझती नहीं है और धार अच्छी होने के कारण यह फसल अच्छी तरह से काटती है वही नीतू सिंह ने बताया कि यह फसल अच्छी तरह काटती है और दांत होने के कारण फसल जल्दी कट जाती है और समय भी कम लगता है वही कार्यक्रम में उपस्थित कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ अंकुर झा ने महिलाओं को उन्नत खेती के बारे में बताते हुए केंचुआ खाद एवं विभिन्न कीटों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की उन्होंने कीटों की रोकथाम के लिए जैविक कीटनाशी का प्रयोग करने के लिए कृषक महिलाओं से अपील की उन्होंने बताया कि कीटों की रोकथाम हमें फसल बोने के पहले से ही अन्तिम जुताई के समय ही करनी चाहिए क्योंकि बुवाई के पश्चात या फसल खड़ी होने के पर कीटनाशी का असर उतना प्रभावकारी नहीं रहता जितना होना चाहिए यदि यही हम फसल बोने से पहले कीट उपचार कर लें तो हमारी फसल पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी और इस कार्यक्रम में अनुसूचित जाति उपयोजन में ग्राम प्रधान पति प्रवीण राजपूत कंप्यूटर सहायक हर्षिता राजपूत और अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know