उतरौला बलरामपुर- शुक्रवार को होली का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी होली को लेकर डी जे के माध्यम से गीतों की धुन पर युवाओ ने जगह- जगह  थिरकते हुए नजर आए। होली के पर्व पर नगर से लेकर गांव तक खुशी व जश्न का माहौल बना रहा। लोगों ने सभी गिले शिकवे भूलकर एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर हो ली की बधाई दी। होली पर युवाओं और बच्चों ने खूब मस्ती से होली खेली, सभी ने बड़े ही उत्साह के साथ होली मनाई। चौक-चौराहों में होली के गीतों पर लोगों ने जमकर नृत्य भी कि या। उतरौला में दोपहर के बाद लगभग दो बजे होली का जुलूस दुःख हरण नाथ मन्दिर से  निकलकर गोण्डा मोड़ तिराहा से होते हुए पिप लेश्वर मन्दिर, ज्वाला महारानी मन्दिर, जामा मस्जिद,छोटी मस्जिद कब्जा चौकी, हाटन रोड तिराहा से होता हुआ, डाक खाना के सामने आकर समापन हुआ। जुलूस में लोग डी जे की धुनों पर थिरकते हुए। एक दूसरे पर रंग, अबीर गुलाल लगाते हुए चल रहे थे। होली के जुलूस की समापन होने के बाद। सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर होली की बधाई दी। *लोगों ने ठण्ड मौसम का खूब आनन्द लिया* लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाने और प्यास बुझाने के लिए कई स्थानों पर ठण्डे पानी का विशेष प्रबन्ध किया गया था। ठण्ड पानी वितरण के दौरान कई स्थानो पर ठण्डा पानी पीने वालों की भारी भीड़ देखी गई।
शाम को लोगों का एक दूसरे घरों पर आकर। गले मिलने का सिल सिला शुरू हुआ। जो देर रात्रि तक चलता रहा। घरों में होली का मुख्य पकवान गुझिया के साथ तरह-तरह के व्यंजन  भी पकाए गए। इन्हीं व्यंजनों से आगंतु कों का स्वागत किया गया।होली का जूलूस  शांति पूर्वक से सम्पन्न कराने लिए। प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क रहा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे। जगह-जगह सुरक्षा कर्मी की तैनात भी कि ए गए थे। जुलूस में विधायक राम प्रताप वर्मा चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप चन्द गुप्त, देवा नन्द गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, आशीष कुमार कसौधन,नगर अध्यक्ष फरिन्द्र गुप्ता, राम प्रकाश गुप्ता, रूपेश कुमार गुप्ता, आलोक कुमार गुप्ता, संजू कुमार कसौधन, सन्तोष कुमार कसौधन, राकेश खुराना, दीपक चौधरी, रोहित राज, प्रह्लाद सोनी, शरण जीत सैनी सहित तमाम संभ्रात व्यक्ति जुलूस में मौजूद रहे। आकर्षण का केंद्र रहा दुःख हरण नाथ आर्टिफिशियल स्विमिंग पूल, उतरौला के डाक बंगला के पास के रहने वाले मयंक पाण्डेय, रवि, प्रशस्त श्रीवास्तव , दुर्गेश कुमार गुप्ता, राजन पाण्डेय, किसन गुप्ता, विशाल पटवा,  अंशू डिडवानिया, रवि पांडेय, बब्लू अग्रवाल, प्रशस्त श्रीवास्तव, किशन गुप्ता, बाबा विनोद गिरी, राहुल सोनी ,आकाश गुप्ता, आशीष पांडेय, प्रिंस श्रीवास्तव, प्रथम श्री वास्तव, पवन कुमार गुप्ता के द्वारा रंगों में सराबोर होने के लिए। आर्टिफिशियल स्विमिंग पूल बनाया गया स्विमिं ग पुल को रंग-बिरंगे पानी से भरा गया। पुल में रंग बिरंगे पानी के भरा होने से बच्चों व युवाओं ने स्विमिंग पुल में नहाकर और रंगों से सराबोर होकर खूब आनन्द लिया।

         हिन्दी संवाद न्यूज से
        असगर अली की खबर
          उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने