उतरौला बलरामपुर- नगर के मुख्य मार्ग पर पूर्व विधायक बाबूसूरज लाल गुप्ता (एडवोकेट) स्मृति द्वार के निर्माण पर वैश्य समाज ने विधायक राम प्रताप वर्मा का हार्दिक आभार व्यक्त किया करते हुए और उनके प्रति कृतज्ञता जताई। इस ऐतिहासिक पहल के लिए नगर अध्यक्ष भाजपा उतरौला और अखिल भारतीय कमलापुरी महासभा के महामंत्री फरींद्र गुप्ता ने विधायक का सम्मान करते हुए उनके विकास कार्यों की सराहना की। वैश्य समाज के लोगों ने विधायक राम प्रताप वर्मा को समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और विकास कार्यों के लिए धन्यवाद दिया। उनका कहना था कि "समाज के प्रगति इनका ध्येय है,न्याय और विकास ही इनका श्रेय है।" वैश्य समाज के प्रतिनिधियों अमर चन्द गुप्ता, देवा नन्द गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता आदि लोगों ने कहा कि यह स्मृति द्वार पूर्व विधायक बाबू सूरज लाल गुप्ता जी के सम्मान और नगर के गौरव का प्रतीक होगा। इस पहल से न केवल नगर वासियों की भाव नाएं जुड़ी हैं,बल्कि यह स्मृति द्वार नगर के ऐति हासिक पहचान के रूप में भी जाना जाएगा।
विधायक राम प्रताप वर्मा के द्वारा नगर में कराए जा रहे, विभिन्न विकास कार्यों की भी सराहना की गई। लोगों ने कहा कि वे लगातार नगर और समाज के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र को नई पहचान और प्रगति मिल रही है।नगर वासियों ने उम्मीदजताई कि विधायक इसी तरह नगर के विकास के लिए कार्य करते रहेंगे,और क्षेत्र को एक आदर्श नगर के रूप में विक सित करेंगे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know