बलरामपुर- तीन दिवसीय विकास महोत्सव में मा० राज्यपाल महोदया ने किया प्रतिभाग , विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी /स्टालों का किया अवलोकन।
तीन दिवसीय विकास महोत्सव में मा० प्रभारी मंत्री (मा० मंत्री, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम्, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग, उत्तर प्रदेश) ने 08 वर्षों में सरकार की उपलब्धियों की जनमानस को दी जानकारी। सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन के 08 वर्षों में प्रदेश में हो रहा चौतरफा विकास , जन- जन को मिल रहा योजनाओं का लाभ - मा० प्रभारी मंत्री। माननीय राज्यपाल महोदया ने किया आंगनबाड़ी किट, भूमि पट्टा, युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत चेक , आयुष्मान कार्ड, टीबी मरीज को पोषण किट का वितरण।
कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने प्रस्तुत किया मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम , बाल विवाह जैसे कुरीतियों को रोकने हेतु छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया नुक्कड़ नाटक। 
माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा जनपद के भ्रमण के दौरान बड़ा परेड ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय विकास महोत्सव में प्रतिभाग किया गया।